लड़की वालों ने रॉयल अंदाज में किया दूल्हे का वेलकम, दुल्हन की परफॉर्मेंस पर तो दिल हार जाएंगे- देखें वीडियो

dance

दूल्हे की शादी में शाही अंदाज में स्वागत

आजकल शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित काफी अच्छे-अच्छे वीडियो वायरल हो रहे है, जिसमे कुछ हंसी मजाक के होते हैं। तो कुछ शादी के रीति रिवाजों से भरे होते हैं,।

इसी वीडियो में अक्सर दिखाया जाता है कि कहीं मेहंदी की रसम हो रहा है, तो कहीं हल्दी की, आजकल की शादी पुराने समय की शादियों की तरह नहीं होती, शादियों में हर ऑकेजन के लिए लड़की पक्ष और लड़का पक्ष तरह-तरह के तैयारी करता है, किस रस्म में किस तरह का कपड़ा पहनना है तो कहां पर कौन सी डांस की तैयारी करनी है, शादी के समय वंन्यु पर दुल्हन की एंट्री भी आजकल जोरदार होने लगी है,

सोशल मीडिया पर आजकल यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जब दूल्हा शादी के जगह पर पहुंचने वाला होता है तो घराती लोगों द्वारा किया गया स्वागत इतना जोरदार है कि हर कोई फिदा हो जाए।

शादी से जुड़े इस वीडियो के शुरुआत में दिखाया गया है कि दूल्हा जैसे ही एंट्री लेता है, लड़की की मां तथा अन्य रिश्तेदार सबसे पहले फूलों की बारिश करते हैं, उसके बाद घर का हर सदस्य एक-एक करके डांस का परफॉर्मेंस दिखा रहा है, और तो और इसमें दुल्हन भी कहां पीछे रहने वाली थी, वह भी अपनी सहेलियों के साथ एक जोरदार गाने पर अपना डांस परफॉर्मेंस दिखाती है l

इस वीडियो को देखने के बाद हर आदमी ऐसा ही दूल्हे की एंट्री पर इंप्रेस हो रहा है l जैसे ही ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हुआ, लाखों की संख्या में लोगों ने इसे देखा तथा हजारों की संख्या में इसे पसंद भी किया काफी लोग इसे देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top