क्या कोई मजदूरी करने वाली महिला करोडो की मालकिन हो सकती है, यह सिर्फ सपने में ही हो सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही हकीकत बताने जा रहे है, जिसे जानकार आप चौंक जायेगे। राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली संजू देवी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।
आज खेती बाड़ी करने वाली संजू देवी जैसे तैसे मजदूरी करके अपना घर परिवार की देखभाल करती है। लेकिन उसे इस बारे में पता नहीं था की वह करोडो की मालकिन है। मामला यह है की, जब आयकर विभाग के कुछ अधिकारी जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित जमीनों का जायजा ले रहे थे और वही उन्हें एक ऐसी जमीन के बारे में पता चला जो संजू देवी नाम की एक औरत की बताई गई ।
इस तरह खुला मामला
यह जमीन लगभग 64 बीघा में फैली हुई थी और इसकी वर्तमान कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। जब संजू देवी को जब इस बारे पता चला तो चौंक गईं तो वही जब आयकर विभाग के अधिकारीयों ने संजू देवी नाम की इस औरत से उस जमीन के बारे में पूछा तो उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह इस जमीं के बारे में कुछ नहीं जानती है उसे नहीं पता की यह जमींन उसकी है। उसने बताया 12 साल पहले उनके पति की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
उसने बताया पति के निधन के कुछ महीनों पहले वह उन्हें साल 2006 में आमेर लेकर गए थे और वहां पर कुछ बड़े लोग बैठे हुए थे और उनके हाथों में कुछ दस्तावेज भी थे और उनके पति ने वो दस्तावेज लेकर संजू से उस पर अंगूठा लगाने को कह दिया और उसने ऐसा ही किया। अधिकारियों ने उनके काम के बारे में पूछा तो उन्होंने इस पर कहा कि वह दिनभर खेतीबाड़ी और मजदूरी करती हैं और घर चलाती है।
आपको बता दे की आदिवासियों की जमीन सिर्फ आदिवासी ही खरीद सकते हैं, इसलिए किसी और की जमींन को इनके नाम पर खरीदा गया था। किसी बिजनेसमैन की बातों में आकर संजू के पति ने 100 करोड़ की इस जमीन को खरीदने के लिए दस्तावेजों पर अंगूठा लगवा दिया होगा। वैसे अभी इस मामले की जाँच चल रही है।