नन्हे से डॉगी ने भी चलाया लड़की के साथ साइकिल, डॉगी के साइकिल चलाने के अंदाज को, लोगों ने किया पसंद

dogy drive bycycle

एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक जानवर का वीडियो वायरल हो रही है देखने के बाद लोग उसकी क्यूटनेस को काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो एक नन्हे से डॉगी का है जो कि अपने मालिक के साथ बैठा हुआ है साइकिल पर, लेकिन वह ऐसा दिखा रहा है जैसे कि वह साइकिल चला रहा हो। डॉगी की शरारत को देख लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की साइकिल चला रही होती है और वह अपने आगे एक बैग ले रहती है। जिसमें वह कुत्ते को बांधी हुई है और वह कुत्ता लड़की के पैंडल मारने की नकल करते हुए, उसके साथ ही पैंडल मार रहा है। ऐसा दिखा रहा है कि जैसे वह खुद ही साइकिल चला रहा हो।

मजेदार वीडियो इंडिया में काफी वायरल हो रहा है लेकिन यह भारत का नहीं है। किसी दूसरे देश के वीडियो का है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @LLaughs_4_All द्वारा शेयर किया गया है और इन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “ऐसा लगता है कि हम बहुत तेजी से आगे की ओर जा रहे हैं”।

इस वीडियो को अपलोड होने के बाद से अब तक 36 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और लगभग 29 सौ से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस डॉगी की क्यूटनेस को देखना काफी पसंद कर रहे हैं और एक ही वीडियो को कई बार देख रहे हैं।

कई सारे यूजर इस वीडियो में मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा लगता है कि आप कभी ना रुकने वाली गति से दौड़ रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर कमेंट किया है कि उस कुत्ते के पास खुद की बाइक भी हो सकती है। एक यूजर ने यह कमेंट किया है कि ऐसे तो सोशल मीडिया पर कई सारे जानवरों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं लेकिन इस वीडियो को देखकर काफी मजा आ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top