जानवरों तथा इंसानों की दोस्ती, जब जानवरों ने किया इंसानों के संग मस्ती मजाक तो देखने लायक था बच्चे का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इसमें कई तो काफी क्यूट क्यूट सी हरकतें करते नजर आते हैं, तो कई बार इतनी समझदारी का काम कर जाते हैं कि देखने के बाद हैरानी होती है।
इसी के साथ सोशल मीडिया पर जानवरों से भी संबंधित कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, उन जानवरों में ज्यादातर बिल्ली और कुत्ते होते हैं, जो कि कई बार आपस में लड़ते या मस्ती करते नजर आते हैं।सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कई बच्चों की छोटी-छोटी क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है, जिसमें कुत्ते तथा बच्चों के बीच की मस्ती दिखाई गई है।
वीडियो के पहले क्लिप में दिखाया गया है कि एक बच्चा कुत्ते के संग मस्ती कर रहा है, उसी के संग एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा बार-बार जाता है एक लॉलीपॉप लाता है और कुत्ते को थमाता है, एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा काफी तेज से रो रहा है, जैसे ही वह ठहरता है पीछे बैठा हुआ कुत्ता उसी सुर में उसी की तरह चिल्लाने लगता है,
एक दूसरे वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा कुत्ते की कान पकड़ के उसको खींच रहा है उस पर चढ़ रहा है, तभी एकाएक कुत्ता वहां से चला जाता है, और मस्ती करता हुआ बच्चा मुंह के बल गिर जाता है, एक अन्य वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा खेल रहा है और उसके पास एक कुत्ते का बच्चा भी बैठा है, अभी कुत्ते का बच्चा उठता है और अपने दोनों कानों को तेजी से हिलाने लगता है जिसकी आवाज एक-एक डमरु की तरह लगती है
जिसे सुनकर बच्चा घबरा जाता है, वही गाने वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा कपड़े की एक छोर को अपनी तरफ कसके खींच रहा है तथा दूसरा छोर कुत्ते का बच्चा खींच रहा है, वही एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा पहले कपड़े से कुत्ते का मुंह ढक देता है, फिर उसका मुंह खोलता है फिर ढकता है बार-बार यह करने के बाद बच्चा बहुत देर से होता है।
जैसे ही है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अभी तक 1.7 करोड़ लोगों ने इसे देखा है, वही 36 लाख लोगों ने पसंद किया है, काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।