कोहली एक ऐसा नाम जिसे क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम से जाना जाता है विराट जितने ही अच्छे क्रिकेटर है उअतने ही रियल लाइफ में मनमौजी करने वाले इंसान है। इन दिनों उनके फैन 100 वे टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद किये बैठे थे हलाकि इंडिया यह मैच एक पारी और 222 रनो से जीत लिया। मगर मैच जीतने के बाद दर्शक खुस होकर कोहली का उत्साह बढ़ाने के लिए नारा लगाते है। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हलाकि भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है, जिस में भारत का प्रदर्शन काफी बेहतर है, अन्य खिलाड़ियों के साथ इसमें अगर किसी का विशेष योगदान है तो वह है भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का, पिछले कई सालों में इनका कद काफी बड़ा है इसका मुख्य कारण शायद यह है कि वह एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे गेंदबाज भी हैं,।
My Man 😭😂❤️ @imVkohli 😭😭❤️ pic.twitter.com/liusSSlmgc
— The Wolverine (@imVKohliOne8) March 6, 2022
ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस स्टैंड में ’10 रुपये की पेप्सी, कोहली भाई से*सी ’ चिल्ला रहे हैं और विराट कोहली नोट उड़ाने का इशारा कर रहे हैं। इसके अलावा विराट कोहली को डांस करते हुए भी देखा गया। ये नज़ारा अगर आप नहीं देख पाए तो आप नीचे दिए गए वीडियो में कोहली के मज़ेदार वीडियो का आनंद ले सकते हैं। जहां तक हम आशा करते है की आपको वीडियो देख के मजा आ गया होगा।