आदमी एक रूप अनेक, पहचानो तो कौन हूं मैं
हम लोगों ने जुड़वा कई लोगों को देखा है परंतु वैसे तो लोग कहते हैं कि दुनिया में एक शक्ल के कई आदमी होते हैं, अभी सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी शक्ल के 10 आदमी है और उसमे विराट कोहली ने असली को पहचानने का टास्क रखा है ।
अभी भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 का मैच चल रहा है, जिसमें लगातार दो मैच खेलने के बाद विराट कोहली तथा ऋषभ पंत को आराम दिए जाने के बाद, अब विराट कोहली कोलकाता के ईडन गार्डन होने वाले वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में आराम कर रहे हैं,औऱ वह अपना समय परिवार के साथ बिता रहे हैं।
इसी दौरान कोहली ने टि्वटर पर एक पोस्ट डाली, और कैप्शन दिया ” आर्ड का पता लगाएं “
फोटो में दिखाया गया है कि एक जैसा सूट पहने तथा एक जैसी दाढ़ी के 10 लोग बैठे हुए हैं, यह निश्चित रूप से विराट कोहली का लुक है, दूर से देखने पर 10 विराट कोहली नजर आ रहे हैं, परंतु जब इस फोटो को जूम करके देखा गया तो उसमें एक असली विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली वैसे तो खराब फॉर्म में चल रहे हैं, विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाकर उन्होंने दूसरे T20 में वापसी की थी। इससे पहले उन्होंने तीन एकदिवसीय मैचों में सिर्फ 26 रन बनाया था, और पहले टी20 में मात्र 17 रन की साझेदारी दी थी।