किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया, एक पत्नी के लिए बदला था धर्म, और एक थी उनसे 21 साल छोटी,.. देखे तस्वीरे |

किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया

किशोर कुमार को आज सभी लोग जानते है, यह हिंदी सिनेमा के महान गायक के साथ साथ अभिनेता और राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रहे है | इस वर्ष हिंदी सिनेमा के इस महान कलाकार की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गयी है |

किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया
इनकी आवाज के सभी दीवाने थे, 70 और 80 के दशक में किशोर कुमार हिंदी सिनेमा में बेहद लोकप्रिय रहे इन्होने कई गीत गाये थे | इस दौरान वे सबसे महंगे गायक भी थे| गायकी के साथ-साथ अभिनय करके भी किशोर कुमार ने बड़ा नाम कमाया | इनका जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था, इनका असली नाम आभास कुमार गांगुली था जिसे इन्होने बदल लिया था |
किशोर कुमार ने अपने जीवन में 4 शादिया की थी, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते है |

अभिनेत्री रुमा गुहा से की पहली शादी…

किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया
किशोर कुमार ने अपनी पहली शादी रुमा गुहा से हुई थी, जो एक अभिनेत्री थी | इन्होने 1951 में सात फ़ेरे लिए थे, 7 साल के बाद दोनों ने 1958 में तलाक ले लिया और रिश्ता ख़त्म कर लिया था |

दूसरी शादी मुस्लिम एक्ट्रेस मधुबाला से की

किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया
पहली शादी में तलाक लेने के बाद किशोर कुमार ने दूसरी शादी हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रही मधुबाला से की थी | माना जाता है की इसकी वजह से ही रुमा और किशोर के रिश्ते में दरार आई थी और तलाक हो गया था | इन्होने साल 1960 में शादी कर ली थी, हालांकि मधुबाला मुस्लिम थीं और मधुबाला के प्यार में सारी हदें पार करते हुए किशोर कुमार ने अपना धर्म बदल लिया था | लेकिन यह रिश्ता भी 9 साल चल सका और 1969 में यह शादी ख़त्म हो गयी |

किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया
मधुबाला को दिल की बीमारी थी, जिसके कारण उसी साल उनका निधन भी हो गया था |

तीसरी शादी योगिता से की

किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया
उन्होंने तीसरी शादी अभिनेत्री योगिता बाली से की थी जो कि आज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी हैं | किशोर और योगिता ने पहले एक-दूसरे को डेट किया था और फिर साल 1976 में शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन 2 साल बाद साल 1978 में ही तलाक के साथ रिश्ते का अंत हो गया |

चोथी शादी 21 साल छोटी एक्ट्रेस लीना से की

किशोर कुमार ने की थी 4 शादिया
उन्होंने आखरी शादी अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर से, हालांकि आपको बता दें कि इस शादी का भी अंत जल्द ही किशोर कुमार के निधन के साथ हो गया था | लीला का पहला पति का भी निधन हो चूका था लेकिन उन्होंने 21 साल बड़े किशोर दा से शादी की थी |
इस तरह से किशोर कुमार ने अपने जीवन में कुल 4 शादिया की |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top