दो खरगोश ने बर्फ में किया मौज-मस्ती, वीडियो देख लोग बोले हमें भी जाना चाहिए ऐसी जगह पर
बर्फीली जगह पर सैलानियों की भीड़ हमेशा लगी रहती है, लोग बर्फ के बीच में खेलना पसंद करते हैं। एक दूसरे पर बर्फ का गोला बना कर फेंकना, मौज मस्ती करना लोगों को बेहद ही पसंद आता है। कुछ ऐसे जानवर भी होते हैं, जो इन बर्फबारी का खूब मजा लेते हैं और इंसानों की तरह ही खूब मौज मस्ती करते हैं।
सोशल मीडिया पर भी मौज मस्ती करते हुए दो खरगोश का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो यह काफी छोटा जानवर है लेकिन मस्ती करने में यह कभी भी पीछे नहीं रहता। बस इसे मौका मिलना चाहिए। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आप एक खरगोश को बर्फ से खेलते हुए देखेंगे। आप देख पाएंगे कि खरगोश किस तरह बर्फ में गड्ढा बनाने की कोशिश कर रहा है।
उस बर्फ में एक खरगोश पहले ही एक गड्ढा बना चुका है जबकि दूसरा खरगोश बड़े ही आराम से छोटे से गड्ढे में दुबक कर बैठा हुआ है। थोड़ी ही देर बाद वह भी अपने मुंह से दूसरे सुरंग की तरफ गड्ढा बनाने लगता है, फिर पहले वाला खरगोश दोनों गड्ढों को मिला देता है। यह वीडियो कहां का है यह तो अभी तक नहीं पता चला है, लेकिन यह काफी मजेदार है। खरगोश की मौज मस्ती करने का अंदाज आपको अपने बचपन की याद दिला देगी।
कितने यूजर्स खरगोश के मस्ती को देखकर कह रहे हैं कि हमें भी ऐसी जगह पर जाकर मौज मस्ती करना चाहिए और इनका आनंद लेना चाहिए। ट्विटर पर खरगोशों का यह मजेदार वीडियो @buitengebieden नाम की आईडी से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया “बर्फ में खरगोश” इस वीडियो को 14 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। आप भी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं कि क्या आपने भी कभी बर्फीली जगहों को इस तरह से मजा लिया है और अगर नहीं तो क्या आप ऐसी जगहों पर जाना पसंद करेंगे।