कछुए को हल्के में रहा था सांप मगर पड़ गया भारी- वीडियो

VIRAL VIDEO

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, वाइल्ड लाइफ में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर, एक परफेक्ट क्लिक के लिए जंगल में घंटों बिता देते हैं, तब जाकर उन्हें कोई मनचाहा क्लिक मिलता है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप तथा कछुए को दिखाया गया है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि, एक कछुआ आराम से बैठा हुआ है तथा उसके आसपास उसके कुछ बच्चे तथा अंडे है , तभी साप कछुए को सोया हुआ जानकर वहां पहुंच जाता है, वह इसी फिराक में रहता है कि वह कछुए के बच्चे तथा अंडे को खा जाएगा, परंतु ऐसा नहीं होता, कछुआ जग जाता है और उसे गुस्सा आ जाता है, फिर तो कछुआ सांप पर ही भारी पड़ जाता है।

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया यूट्यूब अकाउंट पर Earth Adventures In ने शेयर किया है, इस वीडियो में कछुए ने सबका दिल दहला दिया है, क्योंकि कछुए ने सांप के मुंह को ही दबोच लिया था, इस वीडियो को देखने के बाद सब के रोंगटे खड़े हो गए। जहां सांप कछुए को शिकार बनाना चाहता था वहां सांप खुद शिकार बन बैठा, कछुआ काफी शांत जानवर माना जाता है, ऐसी में कछुए का ऐसा एग्रेसिव वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को अभी तक लगभग 10000 लोगों ने देखा तथा 100 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, ज्यादातर यूजर ने लिखा कभी भी किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए, और कहते हैं ना जब बच्चे पर बनाए तो मां का भड़कना स्वाभाविक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top