कटरीना कैफ और विक्की कोशल की शादी की चर्चाओ पर अब ब्रेक लग गया है | आखिरकार यह दोनों शादी के बंधन में बंध गये है | दोनों ने बेहद ही खास तरीके से शादी की है जिसमे कई लोग शामिल हुए है | इन दोनों की शादी की तस्वीरे भी इस समय सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है |
कटरीना कैफ ने शेयर की शादी को फोटो
शादी के बिच बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर करके अपने फैंस के दिलों को करार दिया है। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों ने इसमे शादी के जोड़े को पहना हुआ है | विक्की-कैट की इन फोटोज का फैंस पिछले 2 दिनों से इंतजार कर रहे थे, अभी तक दोनों की तरफ से कोई फोट शेयर नही किया गया था लेकिन अब इन्होने अपनी शादी के फोटो को फेंस के बिच शेयर किया है | कटरीना ने 4 फोटोज शेयर किये जो काफी खुबसुरत है |
दोनों ने गले में पहनाई जयमाला
आपको बता दे की शादी की रस्मो के दोरान अदाकारा कटरीना कैफ ने घरवालों के सामने विक्की कौशल के गले में जयमाला पहनाई। इस दौरान कटरीना कैफ के चेहरे की चमक उनकी खुशी बयां कर रही थी, दोनों ने शादी की इस रस्म को ख़ुशी खुशी पूरा किया है |
फोटो में 7 फेरे लेते दिखे Vicky-Katrina
अदाकारा कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 जन्मों के लिए 7 फेरे लिए और एक-दूसरे से हमेशा साथ देने का वादा किया। उन्होंने इन तस्वीरों को भी अपने फेंस के साथ सहरे किया है | कटरीना कैफ की जिंदगी में अब तक कई लोग आए लेकिन जिस तरह से विक्की कौशल ने उनका हाथ थामा, वैसे अभी तक किसी ने नहीं थामा था | ।विक्की-कैट की ये फोटो फैंस का दिल जीत रही है और लोगो को काफी पसंद भी आ रही है |
लोगो नी दी बधाई
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट करके बधाई दे रहे हैं। शादी के बाद इनके सभी फैंस काफी खुश है और दोनों को बहुत बधाईया दे रहे है | और जोड़ी की सलामती की दुआ कर रहे है |