बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा अपने पेसे को लेकर सुर्खियों में रही है, आज ऐसा ही कुछ करीना के साथ भी हुआ है, जिसमे पेसे को लेकर करीना को फिल्म से निकाला गया है | आपको बता दे की बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट्स, डांसर या कोई बड़ा सिंगर हो इंडस्ट्री में पेसे के कारण सुर्ख़ियों में बना रहता है |
उसी तरह से आज करीना भी पेसे को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है | आज कई डायरेक्टर अपनी फिल्मों को सफल बनाने के लिए उन तमाम सुपरस्टार को अपनी फिल्मों में लाना चाहते हैं जिससे कि उनकी फिल्में सफल हो और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए |
इसके लिए वह कलाकारों को मुंह मांगी रकम भी देता है आज के इस लेख में हम कुछ इस पर ही बात करेंगे कौन-कौन से अभिनेता अभिनेत्रियां मुंह मांगी फीस लेती है | इन दिनों बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर के स्थान पर सीता माता के रोल के लिए कंगना रनौत को लिया गया है | इसके कारण करीना काफी सुर्खियों में छाई हुई है और कई लोग इनकी बात कर रहे है |
करीना ने मांगे 12 करोड़
आपको बता दे की एक रोल के लिए करीना ने 12 करोड़ की भारी रकम मांगी फिर लोगों ने इंटरनेट पर करीना को जमकर ट्रोल भी किया और उन पर कई कमेंट भी किये | इसके बाद निर्देशक ने इस रोल के लिए उनको मना किया उनका रोल इसमे सीता का था |
जिसे लेकर लोगो ने कंगना का नाम सजेस्ट किया | फिर करीना की बढ़ी हुई माग और लोगो के कमेंट देखकर मेकर्स ने कंगना को यह रोल ऑफर कर दिया और उनकी जगह पर सीता का रोल कंगना को दे दिया गया |
इस फेसले से अज कई लोग बहुत खुश हैं और मेकर्स इस रोल को करने के लिए के लिए कंगना को 32 करोड़ रुपए दिए गए हैं, उनका कहना है की करीना से ज्यादा बेहतर इस रोल को कंगमा कर सकती है और फिल्म को वह सफल बना सकती है |