अंकिता Lokhande के साथ आधी रात को इश्क लड़ा रहे थे Karanvir Bohra – उसी समय पहुंच गए Vicky Jain, देखे विडियो |

अंकिता Lokhande के साथ आधी रात को इश्क लड़ा रहे थे Karanvir Bohra

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार करणवीर बोहरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह अदाकारा अंकिता लोखंडे के साथ इश्क लड़ाते हुए देखे जा रहे है | आपको बता दे की अंकिता लोखंडे ने हाल में ही विक्की जैन के साथ शादी रचाई है। इसके साथ ही करणवीर बोहरा ने वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अंकिता को विक्की के कमरे में जाने से रोक लिया और हाथ पकड़कर खड़े हो गए। इस विडियो को करणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karenvir Bohra (@karanvirbohra)

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर छाए हुए हैं | दोनों ने मुंबई में 14 दिसंबर को ग्रैंड शादी की, विक्की और अंकिता ने मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक शादी के सभी फंक्शन काफी ग्रैंड तरीके से किए | आपको बता दे की हाल ही में गुरुवार को अंकिता और विक्की ने पजामा पार्टी रखी जिसमे करणवीर भी शामिल हुए थे, यह वीडियो इसी पार्टी का है | इस पार्टी में अंकिता और विक्की ने अपने दोस्तों को घर पर बुलाया था | इस दौरान विक्की और अंकिता ने नाइट सूट पहना है जिसमें विक्की के नाइट सूट पर लिखा है मिस्टर जैन और अंकिता के नाइट सूट पर लिखा है मिसेज जैन | इस पार्टी की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं|

उनके वाइरल वीडियो में करणवीर, अंकिता का हाथ पकड़े होते हैं और उनके साथ फ्लर्ट कर रहे होते हैं | तभी पीछे से विक्की जैन आते हैं और उन्हें साइड में जाने को कहते हैं और फिर अंकिता को लेकर वहां से चले जाते हैं | इस पार्टी में करणवीर बोहरा के साथ साथ कई लोग शामिल हुए जिसमे दलजीत कौर (Daljeet Kaur) भी शामिल हुए थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top