टीवी जगत पर काफी प्रोग्राम इंटरव्यू से संबंधित आते रहते हैं, चाहे वह करण विद कॉफी हो या कपिल शर्मा शो, इन प्रोग्राम में प्रोग्राम के होस्ट फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित कई सिलेब्रिटीज को अपने प्रोग्राम में बुलाते हैं तथा उनसे पर्सनल तथा प्रोफेशनल इंटरव्यूज लेते हैं, इसी प्रोग्राम में कई फिल्मों को प्रमोट भी किया जाता है, ऐसे ही टीवी जगत का प्रोग्राम है कपिल शर्मा शो, जिस में भी आए दिन तरह-तरह के सेलिब्रिटी आते हैं तथा फिल्मों का प्रमोशन होता है, पर कहते हैं ना कपिल शर्मा तथा विवादों का चोली दामन का साथ है, कपिल शर्मा शो अक्सर विवादों के घेरे में आ ही जाता है।
अभी हाल में ही द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने उन पर आरोप लगाया कि कपिल ने उनकी फिल्म के प्रमोशन को करने से मना कर दिया था, जिसके बाद तो वह फिर विवादों के घेरे में आ गए यहां तक कि लोगों ने कपिल शर्मा शो के बंद करने तक की मांग कर दी, अभी यह स्थिति सामान्य ही नहीं हुई थी कि एक नया विवाद और सामने। इस प्रोग्राम में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाने वाली सोना चक्रवर्ती ने कहा कि कपिल शर्मा मुझसे जलते हैं,
परंतु जब लोग इस वीडियो की सत्यता तक पहुंचे तो पता चला कि यह वीडियो काफी पुराना है तथा इसके 1 एपिसोड में हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म को प्रमोट करने के लिए मशहूर लेखक चेतन भगत अर्जुन कपूर तथा एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जब शो पर पहुंचे, तब वहां कपिल शर्मा हमेशा की तरह सुमोना का मजाक उड़ाते नजर आए, इसी एपिसोड में एक जगह सुमोना कहती है कि कपिल मुझसे जलते हैं, जबकि वास्तविकता यह थी कि यह एपिसोड का ही एक भाग था।
वैसे अगर हम सुमोना चक्रवर्ती की बात करें तो वह आज टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री है परंतु इन्होंने 1999 आमिर खान तथा मनीषा कोइराला द्वारा अभिनीत फिल्म मन से डेब्यू किया था, उसके बाद उन्होंने टीवी जगत में कई टेलीविजन शो किए परंतु उन्हें प्रसिद्धि 2011 में बालाजी टेलिफिल्म्स द्वारा निर्मित एक टेलीविजन शो बड़े अच्छे लगते हैं में नताशा की भूमिका से मिली।