सोनी टीवी पर वेसे तो काफी प्रोग्राम टेलीकास्ट होते रहते हैं, परंतु अभी प्रसारित हो रहा रियलिटी शो “शार्क टैंक इंडिया ” कुछ ही समय में टीवी इंडस्ट्री में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है, पॉपुलरटी के कारण यह हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है ,, उसी शो से संबंधित अभी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शो के जज भारत पे के को – फाउंडर अशनीर ग्रोवर , शो की एक कंटेंस्टेंट नीति सिंघल जी के फैशन ब्रांड की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं,
दरअसल नीति सिंघल उन 198 उद्यमियों में से एक है, जिन्हें शो में अपने आइडिया को प्रेजेंट करने का मौका मिला, नीति ने जब शो मे अपने फैशन ब्रांड “टवी इन वन ” को पेश किया तो अशनीर गोवर जी ने उसके फैशन को काफी गंदा कहा, और साथ ही साथ यह भी कहा कि इसे कोई नहीं पहनेगा, इसके बाद नीति सिंघल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके एक भाग में अशनीर उसके डिजाइन किए हुए कपड़ों की आलोचना कर रहे हैं,
तो उसी वीडियो के दूसरे हिस्से में ‘कपिल शर्मा शो ‘ के दौरान उनकी पत्नी ने उसी ब्रांड के कपड़े को पहना हुआ है, वही टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार नीति ने शो में आइडिया प्रस्तुत करने से पहले अपनी एक ड्रेस अश्नीर की वाइफ को गिफ्ट किया था।
जैसे ही इस वीडियो को नीति सिंघल ने पोस्ट किया, वैसे ही अश्नीर की पत्नी माधुरी ग्रोवर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, उन्होंने कहा इस ड्रेस के लिए नीति सिंघल जी को धन्यवाद मुझे लगता है कि शायद भले ही आपका प्रेजेंटेशन सार्क को पसंद ना आया हो लेकिन नीति जी आपके कपड़े आपकी मॉडल्स के ऊपर काफी अच्छे लग रहे थे इसी के संग मैं आपको आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देती हूँ,
इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया जाहिर शुरू कर दिया है, एक यूजर ने लिखा, “मानना पड़ेगा आपकी पसंद से आपकी पत्नी की पसंद ज्यादा अच्छी है, वही एक यूजर ने अश्नीर ग्रोवर द्वारा शो में यूज किए गए एक डायलॉग का जिक्र करते हुए कमेंट किया,” यह दोगलापन की हाइट है “एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, बेचारे का दिन खराब चल रहा है, वही काफी लोगों ने माधुरी ग्रोवर जी की सराहना की।