सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होती है, जिसमें कई बार कुछ लोग ऐसा ऐसा जुगाड़ लगाते हैं कि सच आश्चर्य होता है कि इनके पास दिमाग आया कहां से। ऐसा ही सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इस व्यक्ति ने इतना तगड़ा जुगाड़ लगाया है कि देखने वाला भी आश्चर्यचकित रह गया है।
हम सब ने महाभारत की कहानियां देखी और सुनी है , महाभारत में एक चरित्र है कर्ण, जिसे जन्म से ही एक ढाल मिली हुई थी, जिस पर कोई अस्त्र काम नहीं करता, जिससे उसकी जान की सुरक्षा रहती। वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को अगल-बगल के लोग काफी परेशान करते थे, अपने बचाव के खातिर उसने एक जुगाड़ लगाया, एक ऐसा ढाल बनाया जिसके सामने कर्ण का भी डाल फीका पड़ गया, उसने अपने शरीर के दोनों तरफ कांटेदार कई झाड़ को मिलाकर एक ढाल बनाया। बस फिर क्या था उसको परेशान करने के लिए जो भी व्यक्ति उसके पास आता उसे खुद ही कांटा चुभ जा रहा था।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल के Decode Trend ने शेयर किया है, इसे अभी तक 25000 लोगों ने देखा तथा 300 लोगों ने पसंद किया वहीं काफी लोगों ने इसे अभी तक 25000 लोगों ने देखा तथा 300 लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा, बाबा के दिमाग की तो वाह वाह ” एक दूसरे यूजर ने लिखा ” बुजुर्ग व्यक्ति को परेशान करना गलत बात है” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” दिमाग है अंकल के पास ” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बुजुर्ग व्यक्ति के दिमाग की वाहवाही तथा उसे परेशान करने वाले लोगों को गलत ठहराया।