फिल्म “ द इंकारनेशन : सीता ” मैं सीता के रोल के लिए कंगना रनौत को साइन कर लिया गया है | खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की इस फिल्म “द इंकारनेशन : सीता” के लिए एक्ट्रेस कंगना की फीस करीब 32 करोड रुपए की होगी | अगर यहां बात सच साबित हो जाती है तो कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएगी |
View this post on Instagram
केआरके जो बिग बॉस की एक्स कंसिस्टेंट है , दरअसल उन्होंने यूट्यूब पर इस बात का दावा किया है कि कंगना रनौत को सीता के रोल के लिए 32 करोड़ रूपये की फीस दी जाने वाली है | इस इंडस्ट्री में किसी एक्ट्रेस को दी जाने वाली सबसे ज्यादा फीस होगी |
इस मामले में अभी तक फिल्म मेकर्स और कंगना की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है | आपको बता दें कि सीता के रोल के लिए करीना ने 12 करोड़ रूपये की मांग की थी | इसके बाद यह मामला बहुत बढ़ गया था और बवाल मच गया था |
फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने बताया है कि उनकी फिल्म के लिए सीता के रोल के रूप में करीना पहली पसंद नहीं थी | उन्होंने शुरू से सीता के रोल के लिए कंगना को चुना था, और उन्होंने कहा कि “‘हमने कभी किसी और एक्ट्रेस से इसके लिए संपर्क नहीं किया था क्योंकि हम चाहते थे कि कंगना इस रोल को निभाए’|
राइटर ने इस इस कहानी के तहत सीता के कई अलग-अलग रंग और इमेजेस को शामिल किया गया है | और उनका यह मानना है , कि कंगना से बेहतर और कोई नहीं है |
आपको बता दे की फिल्म को इस फिल्म को आलौकिक देसाई के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है | इस फिल्म को केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखा है | जो कि बाहुबली के डायरेक्टर एस राजामौली के पिता है |