आप सभी जानते है, की कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसके लिए यह कलाकार काफी मेहनत भी कर रही है । बताया जा रहा है, की यह फिल्म 2 दिन बाद रिलीज होने वाली है |
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले कंगना ने इस शनिवार को चेन्नई की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मेमोरियल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है | चेन्नई के मरीन बीच पर सीएम रही जयललिता का मेमोरियल बना हुआ है, जहा पर कंगना उन्हें श्रधांजलि देने के लिए गयी थी |
आपको बता दे की जयललिता एक्ट्रेस के साथ साथ सीएम भी रह चुकी है | उनके साथ फिल्म थलाइवी के डायरेक्टर एएल विजय ने पूर्व सीएम एमजी रामाचंद्रन के साथ नजर आये है | कंगना ने इस दौरान ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी और कंगना इस ट्रैडिशनल लुक में खूबसूरत नजर आ रही थी | उनकी यह सभी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है |
इस फिल्म में कंगना जयललिता के रोल में नजर आने वाली है यह फिल्म उनके उपर बने हुई है | इस फिल्म में जयललिता जी की जिंदगी को दर्शाया है | कंगना रनौत की इस फिल्म का लोहो को काफी समय से इंतजार है | एस फिल्म को 10 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में दिखाया जाने वाला है | इसके पहले फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी पर कोरोना की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई थी जिसे अब रिलीज किया जा रहा है |
इसका ट्रेलर पहले हि रिलीज कर दिया गया है जिसे फैन काफी पसंद कर रहे है | इस फिल्म में कंगना, अरविंद स्वामी के अलावा नसर, भाग्यश्री, मधु बाला, विद्या प्रताप अहम रोल में दिखेंगे। यह फिल्म काफी बेहतर बताई जा रही है |
इस फिल्म में कंगना के कई लुक देखने को मिल सकते है | इसमे उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए कंगना को हूबहू जयललिता जैसा दिखाने की कोशिश की है |