CM जयललिता को कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि, 2 दिन बाद उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज हो रही।

CM जयललिता को कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि

आप सभी जानते है, की कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसके लिए यह कलाकार काफी मेहनत भी कर रही है । बताया जा रहा है, की यह फिल्म 2 दिन बाद रिलीज होने वाली है |
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले कंगना ने इस शनिवार को चेन्नई की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मेमोरियल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है | चेन्नई के मरीन बीच पर सीएम रही जयललिता का मेमोरियल बना हुआ है, जहा पर कंगना उन्हें श्रधांजलि देने के लिए गयी थी |


आपको बता दे की जयललिता एक्ट्रेस के साथ साथ सीएम भी रह चुकी है | उनके साथ फिल्म थलाइवी के डायरेक्टर एएल विजय ने पूर्व सीएम एमजी रामाचंद्रन के साथ नजर आये है | कंगना ने इस दौरान ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई थी और कंगना इस ट्रैडिशनल लुक में खूबसूरत नजर आ रही थी | उनकी यह सभी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है |


इस फिल्म में कंगना जयललिता के रोल में नजर आने वाली है यह फिल्म उनके उपर बने हुई है | इस फिल्म में जयललिता जी की जिंदगी को दर्शाया है | कंगना रनौत की इस फिल्म का लोहो को काफी समय से इंतजार है | एस फिल्म को 10 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में दिखाया जाने वाला है | इसके पहले फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी पर कोरोना की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई थी जिसे अब रिलीज किया जा रहा है |

इसका ट्रेलर पहले हि रिलीज कर दिया गया है जिसे फैन काफी पसंद कर रहे है | इस फिल्म में कंगना, अरविंद स्वामी के अलावा नसर, भाग्यश्री, मधु बाला, विद्या प्रताप अहम रोल में दिखेंगे। यह फिल्म काफी बेहतर बताई जा रही है |
इस फिल्म में कंगना के कई लुक देखने को मिल सकते है | इसमे उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए कंगना को हूबहू जयललिता जैसा दिखाने की कोशिश की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top