वीडियो देख लोग बोले- ‘अब तो हद हो गई‘ I
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर काचा बदाम गाना बहुत ही फेमस हुआ है I जिसके लोग आज भी दीवाने हैं और इस गाने पर अपनी वीडियो और रिल्स बना कर शेयर करते हुए नजर आये I लेकिन इसमें सोशल मीडिया पर काम को छोड़कर एक नया गाना कर रहा है, जिसमें बादाम नहीं काले अंगूर बेचे जा रहे हैं इसका वीडियो वायरल हो रहा है I
आपको बता दें कि आपने इसके पहले पिछले दिनों एक चाचा का अमरुद वाला गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर देखे गए थे और वहां काफी वायरल हुए थे I इस बार वह काले अंगूर लेकर आए हैं और सड़कों पर गाना गाकर घूम घूम कर को बेच रहे हैं I
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि किस तरह से चाचा ठेले पर बैठकर काला अंगूर बेचते नजर आ रहे हैं I इसके साथ ही वह खुबसुरत गाना गाते हुए भी नजर आ रहे हैं, यह अपने फ्रूट्स को इसी तरह से गाने गाकर भेजते हैं I इसके बाद उनके वीडियो वायरल हो गए हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है, कि अब तो हद हो गई है लोग कह रहे हैं कि इंटरनेट पर कुछ भी वायरल हो रहा है I काला अंगूर गाने को काफी लोगो द्वारा पसंद भी किया जा रहा है I
जिस तरह से इंटरनेट पर काचा बदाम और कच्चा अमरुद गाने ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी उसी तरह काला अंगूर भी लोगों को पसंद आ रहा है I इस वीडियो को देखने के बाद कहीं लोगों ने अपने-अपने रिएक्शंस भी दिए हैं, जिसमे अलग अलग कमेंट इसमे देखे जा सकते है I
आप भी इस विडियो को यहा पर देख सकते है और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I