सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होती रहती हैं, जिसे देखने के बाद कई बार आदमी हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है और तो और सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम भी हो गया है जहां लोग प्रसिद्ध होने के लिए अपने-अपने वीडियो और रील्स बनाकर अपलोड करते रहते हैं, इसी सोशल मीडिया पर चाहे रानू मंडल हो या चाहे डब्बू अंकल को प्रसिद्धि मिली, अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कच्चा बादाम गाने को रानू मंडल ने गाया है।
दरअसल इस वीडियो में शुरुआत में भुवन बडयाकर द्वारा गाया कच्चा बादाम गाने का एक छोटा क्लिप दिखाया गया है , उसके खत्म होते ही रानू मंडल ने इसी गाने को अपनी आवाज दी है। यह गाना सुनने के बाद वाकई काफी हंसी आ रही है।
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर Aspirent king नामक चैनल ने शेयर किया है, इस वीडियो की समय अवधि 52 सेकंड है।इस वीडियो को अभी तक 32 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है, वही 36000 लोगों ने पसंद किया है, तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” जब तक रानू मंडल गाना गा रही थी मेरी हंसी तो रुक ही नहीं रही थी
” वही दूसरे ने लिखा, जैसे ही मैंने यह वीडियो देखा मैं अपनी हंसी को रोक नहीं पाया” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” वैसे तो मैं रानू मंडल का फैन हूं, पर लगता है यह” कच्चा बादाम “को श्रद्धांजलि है,वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजीस बनाकर भी सेंड किए।
देखें वीडियो