सोशल मीडिया पर आजकल कच्चा बादाम गाना काफी ट्रेड कर रहा है, वैसे तो इस गाने को बंगाल के गायक भुवन बडयाकर ने गाया है, इस गाने की प्रसिद्धि भारत के साथ विदेशों में भी काफी है, इस गाने पर आम इंसान से लेकर सिलेब्रिटीज तक अपने वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है,।
वैसे भी सोशल मीडिया पर आए दिन काचा बादाम के तरह तरह के वीडियोस वायरल होती रहती हैं, जिसे देखने के बाद कई बार आदमी हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है और तो और सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम भी हो गया है जहां लोग प्रसिद्ध होने के लिए अपने-अपने वीडियो और रील्स बनाकर अपलोड करते रहते हैं, इसी सोशल मीडिया पर काचा बादाम गाने पर माधुरी दीक्षित ने भी वीडियो बना के अपलोड किया है जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कच्चा बादाम गाने को माधुरी दीक्षित ने डांस किया है।
बॉलीवुड कलाकार माधुरी दीक्षित किसी परिचय की मोहताज गए हैं, उन्होंने अपने समय काफी ज्यादा एक से एक हिट फिल्में दी हैं, वह एक अभिनेत्री के संग एक अच्छी डांसर भी है, अभी उन्होंने सोशल मीडिया पर इसी कच्चा बादाम गाने पर डांस करता हुआ एक वीडियो अपलोड किया है, इस डांस को माधुरी दीक्षित ने बहुत अच्छे से किया है इसके एक्सप्रेशन और उनकी हंसी वाकई काफी सुंदर लग रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Sweet Jindgi Ideas नामक साइड ने शेयर किया है, इसे काफी लोगों ने देखा तो था पसंद नहीं किया है।