“कच्चा बादाम ” की काफी प्रसिद्धि के बाद चलो इंटरनेट की सहायता से अब कुछ अमरुद को भी प्रसिद्ध करें
सोशल मीडिया पर लोग प्रसिद्ध होने के लिए तरह-तरह के वीडियोस अपलोड करते रहते हैं, जिसमें वह अपनी सारी खूबियों को दिखाता है जिसमें कई बार वह सक्सेस हो जाता है तो कई बार ट्रोल का शिकार भी बनता है।
सोशल मीडिया के ही माध्यम से चाहे रानू मंडल हो या डब्बू अंकल काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं, इसी कड़ी में अभी सोशल मीडिया पर एक मूंगफली बेचने वाला भुवन बदयाकर जो कि पश्चिमी बंगाल का है, अपने गाने की वजह से काफी प्रसिद्ध हो रहा है।, भारत ही नहीं बल्कि विदेश के भी लोग इस के प्रसिद्ध गाने कच्चा बादाम पर रील्स बनाकर काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं।
भुवन की किस्मत अपने गाने कच्चा बादाम की वजह से रातोंरात बदल गई। अब भुवन बदयाकर के बाद एक और विक्रेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादाजी अमरुद बेचते नजर आ रहे हैं, जिस तरह अमरुद भेजते समय वह गाने का प्रयोग कर रहा है, वह चर्चा का विषय बन गया है, यह वीडियो कहां का है यह दादा जी कौन है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन लोग अभी गाने का भी रील बनाने के लिए तैयार हो गए हैं।
इस वीडियो के वायरल होते ही काफी लोगों ने इसे पसंद किया तो काफी लोगों ने इसे देखा, वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने कहा ” अरे हर फल तथा सब्जी पर गाने होने चाहिए ” वहीं एक अन्य यूजर्स ने कहा ” अमरूद सॉन्ग पर भी रिल्स बनाकर वायरल करने को कहा ” वही काफी लोग दादा जी की तारीफ भी कर रहे हैं।