सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाना काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है, वैसे तो इस गाने को भारत के पश्चिमी बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुवन बडायाकर जी ने गाया है, इस गाने की प्रसिद्धि अब देश में ही नहीं विदेशों तक भी पहुंच गई है जहां पर आम इंसान से लेकर खास व्यक्ति तक रिश्ता था वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
अभी सोशल मीडिया पर इसी गाने का डांस एक अनोखे ढंग से दिखाया गया इसमें दिखाया गया है कि जैसे पुराने समय में सर्कस में होता था, वैसा ही कुछ इसमें दिखाया गया है। एक आदमी एक बहुत बड़े बाल जोकि सेमी सर्किल में कटा है सर्किल पर, उस पर एक जोकर की ड्रेस पहनकर खड़े होने की कोशिश कर रहा है पर वह बॉल संतुलन नहीं बना पा रहा और वह लगातार अपनी जगह से आगे पीछे घूम रहा है। वैसे भी अभी शादी का सीजन चल रहा है, इस समय सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित काफी वीडियोस वायरल हो रहे हैं, जिसमे सबसे ज्यादा बजने वाला गण कच्चा बादाम ही है।
इसको शेयर किया है क्लिपस क्लिप्स ने शेयर किया है, इसे करीब लाखों लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया है,