जुगाड़ का उपयोग हमारे देश में सबसे ज्यादा किया जाता है | इसके माध्यम से कई लोग बड़े काम को आसानी से कर लेते है | इस तरह के जुगाड़ का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है, जिसमे आप देख सकते है की एक व्यक्ति ने किस तरह से जुगाड़ का स्कूटर बनाया है |
हम सभी जानते है, की अगर जुगाड़ का आईडिया फिट बैठ जाए तो नामुमकिन काम भी मुमकिन हो जाता है | इसके अलावा अगर किसी काम में ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही हो तो आप जुगाड़ से उसे आसानी से और बिना मेहनत किए भी कर सकते हैं, इसी तरह का यह विडियो भी इस समय सामने आया है |
विडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे क्योंकि शख्स ने दो स्कूटर को जोड़कर ऐसी चीज बनाता जिसे देखकर हर कोई आज उसकी तारीफ कर रहा है | आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने किस तरह से दो स्कूटरों को जोड़ रखा है, कि वो एक स्कूटर बन गया है | जिस पर वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ कहीं जाता हुआ नजर आ रहा है |
इस जुगाड़ के स्कूटर को देख कर इसके दिमाग की दाद दे रहे है | यही वजह है कि कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए है | एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, भाई! साहब इस जुगाड़बाज को 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए इस तरह का जुगाड़ सभी को हेरान करने वाला है |
Jugaad ! pic.twitter.com/tBM29k5IoM
— Joseph John (@josephjohn2611) November 18, 2021
इस मजेदार वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Joseph John नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसके बाद से इस जुगाड़ का विडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है | आप भी इस जुगाड़ को सोशल मीडिया पर देख सकते है |