सोशल मीडिया पर एक से एक डांस के प्रोग्राम हमें देखने को मिलते रहते हैं, और उसमें अभी शादी का सीजन चल रहा है तो और भी एक से एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहे हैं। उसमें से कई बार तो जोड़ी बनाकर भी डांस के वीडियोस होते हैं। जैसे भाई-बहन की जोड़ी हो मां – बाप की जोड़ी हो या फिर पति -पत्नी की जोड़ी हो, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जोड़ी वाला डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि जुबिन नौटियाल के गाने एक कपल डांस है ।
भैया भाभी ने जुबिन नौटियाल के गाने पर मचाया धमाल
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शादी समारोह में काफी लोग बैठे हुए हैं और एक एक करके आकर अपना डांस परफॉर्म कर रहे हैं। तभी एक प्रेमी युगल जोड़ी की डांस करने की बारी आती है।जिसमें लड़के ने तो रेड कलर की शर्ट तथा वाइट कलर की पेंट पहनी है वही लड़की ने भी लाल रंग का ब्लाउज और सफेद रंग का स्कर्ट पहना हुआ है दोनों ने ड्रेस में कलर मैचिंग की है और तभी वह दोनों शॉफ्ट सा एक डांस करने के लिए आते हैं।
वीडियो में पहला गाना शेरशाह मूवी का जुबिन नौटियाल द्वारा गाया लंबी रतिया बजति है। दोनों के डांस में उन्हीं की तरह काफी तालमेल है। एक गाने के के खत्म होते ही दूसरा गाना बजे लगता है जो कि मुंबई सागा फ़िल्म का है।इसे भी जुबिन नौटियाल ने गाया है।वैसे तो पर्दे पर यह इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है परंतु उस गाने पर भी भी दोनों ने काफी अच्छे से डांस किया है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस सॉफ्ट से प्रेमी युगल का डांस देखने के लिए हमें यूट्यूब के अकाउंट Vishnu Lankapati के पेज पर देख सकते हैं इसको अभी तक 92 लाख लोगों ने देखा। वही 64000 लोगों ने पसंद किया इसी केस में काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा” भैया आप तो छा गए” इस प्रकार प्रतिक्रिया बॉक्स में काफी लोगों ने उन दोनों प्रेमी युगल के डांस की सराहना करते हुए ताली वाला इमोजी बनाकर सेंड किया।