मजेदार जोक्स- पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं…? पति ***

majedar jokes

हंसना हम सभी के लिए कितना ज्यादा जरूरी है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। सुबह-सुबह अन्य एक्सरसाइज करने के साथ-साथ यदि हम हंसने का भी व्यायाम करे तो हमारा शरीर और मन पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। लेकिन आज के समय में लोगों को हंसाना काफी मुश्किल हो चुका है। इसीलिए हम आज आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए है,‌जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने का सिलसिला -😄😄😄

केमिस्ट – अगर इस दवाई से आराम ना मिले, तो डॉक्टर का पर्चा फिर से लाना..मरीज – ऐसा क्यों…?केमिस्ट – मैं फिर से डॉक्टर की लिखी दवाई पढ़ने की कोशिश करूंगा…मरीज बेहोश होते-होते बचा…!😅😆

लड़की ने घबराकर मायके फोन किया…लड़की – मां, मेरी रात में उनसे लड़ाई हो गई।
मां – कोई बात नहीं बेटी, पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती रहती है।लड़की – अरे वो सब तो ठीक है, लेकिन अब ये बताओ कि लाश का क्या करना है…?
यह सुनकर मां ही हो गई बेहोश…!😜😂

ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?चुनाव अधिकारी – तीन महीने में।वोटर – मेरे बालों पर भी लगादो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है… 🤣🤣

पति – इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा।पत्नी – आप बस मुझे 500 रुपए उधार दे दीजिए।आप की तनख्वाह मिलने पर मैं आपको पैसे वापसकर दूंगी… 🤓😅

दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया,
पहला– कल जैसे ही गेट खुलेगा, हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे।
दूसरा– विचार अच्छा है, अगले अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था…
पहला– अरे यार ये चौकीदार कहां गया, अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे… दूसरा – कोई नहीं यार चलो कल कोशिश करते हैं…😂🤣

पत्नी- सुनो मेरे मुहं में मच्छर चला गया, अब क्या करूं…? पति – पगली ऑल आउट पी ले.. छह सेकंड में काम शुरू…!😜🤓

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top