आ हमारा मन भी अशांत होगा और धीरे-धीरे हम तनावग्रस्त हो जाएंगे जिसकी वजह से हमारे जीवन में कई प्रकार की बीमारियों का भी आगमन हो जाएगा।
तनाव को दूर करने के लिए जहां कई तरह के रितु को जीवन में शामिल करना चाहिए वहीं अगर हम प्रतिदिन कुछ चुटकुले या जोक सुनी तो भी हमें अंदर से खुशी मिलेगी। तो चलिए फिर देरी किस बात की हो जाते हैं शुरू
टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा,
दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…
जब कोई लड़का किसी लड़की
को जीवन भर झेलने के लिए
तैयार हो जाता है।
तो इसके बदले में उसे दी जाने वाली
प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।
पति : मेरी लॉटरी लग जाए तो
क्या करोगी।
पत्नी : आधा पैसा लेकर हमेशा के
लिए मायके चली जाऊंगी.
पति : ₹100 की लगी है और यह लो ₹50 निकल जा
बॉलीवुड वाले भी
फिल्मों के नाम हटाते जा रहे!
थ्री ईडियट्स, 2 स्टेट्स,
1.5 इश्किया, 1विलन
1/2 गर्लफ्रेंड
और अब जीरो
भयंकर मंदी
हसबैंड – डार्लिंग तू खूबसूरत
होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?
हसबैंड – तुम्हें देखकर तो
अब रोटियां भी
जलने लगी है।