फिल्म इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हीं में एक हैं जॉनी लीवर, जिन्होंने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अभी कुछ समय पहले ही एक वीडियो शेयर किया है और वह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में जॉनी लीवर ने अपने बेटे जेसी लीवर के साथ मल्टी स्टारर मूवी “कभी खुशी कभी गम” के एक बहुत ही पॉपुलर हास्य सीन को री-क्रिएट किया है।
कॉमेडी किंग जॉनी लीवर का वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट:
बॉलीवुड में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर जॉनी लीवर के नाम से शायद हो कोई अपरिचित हो। सोशल मीडिया पर आए दिन जॉनी लीवर अपने दोनों बच्चों जेमी और जेसी के साथ हास्य वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी हाल ही में पोस्ट किया है। इस वीडियो में जो हास्य सीन रिक्रिएट किया गया है,वह फिल्म ऋतिक रोशन, शाहरूख खान,अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल और करीना अभिनीत “कभी खुशी कभी गम” है।
देखे वीडियो –
View this post on Instagram
रीक्रिएट सीन का हास्य डायलॉग :
वायरल वीडियो के रीक्रिएट सीन में जॉनी लीवर और उनके बेटे दोनों का ही डायलॉग है। यह सीन फिल्म के उस हिस्से का है, जब मूवी में कलाकार ऋतिक रोशन शाहरुख को ढूंढते हुए चांदनी चौक पहुंचते हैं और वहां पर उनको हल्दीराम की भूमिका में जॉनी लीवर मिलते हैं और उनके बेटे जेसी लीवर घसीटाराम के किरदार में मिलते हैं।
“कभी खुशी कभी गम” 20 साल पूरे हुए :
रीक्रिएट वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “20 साल पहले हमने इस खास सीन को शूट किया था।”, “कभी खुशी कभी गम” मूवी के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जॉनी लीवर ने अपने बेटे जेसी लीवर के साथ यह रिक्रिएशन किया।
वायरल क्लिप को मिले मिलियंस व्यूज और हजारों कॉमेंट्स :
वायरल वीडियो क्लिप को अब तक 2.3 मिलियन से भी ज्यादा देखा जा चुका है और यूजर्स ने बाप बेटे की जोड़ी की सराहना करते हुए हजारों कॉमेंट्स भी किए हैं।
लोगों ने उनकी कॉमिक टाइमिंग की भी तारीफ की है और वीडियो को खूब लाइक्स भी मिले हैं।