दीदी के गैरमौजूदगी में जीजा साली ने डांस फ्लोर पर मचाया गदर- वीडियो

bhauro ki ytarah

जीजा साली की मस्त जोड़ी ने किया जबरदस्त डांस

भारत में साली तथा जीजा की जोड़ी एक मस्ती भरी जोड़ी के नाम से जानी जाती है, जीजा मौका मिलने पर साली का और साली मौका मिले पर जीजा की टांग खींचने से बाज नहीं आती, पर जरूरत पड़ने पर जीजा हमेशा भाई की तरह सालियों की रक्षा के लिए भी आगे तत्पर रहते हैं। परंतु हम यहां एक वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं जिसमें जीजा तथा साली के नटखटपन से भरपूर है।

वायरल वीडियो में दिखा रहा है कि साले अपने जीजा जी को बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध गाने, जोकि गोलमाल फिल्म से लिया गया है, पर्दे पर तो इसे परेश रावल तथा सुष्मिता मुखर्जी पर फिल्माया गया है, “क्यों आगे पीछे डोलते हो, भंवरों की तरह ” पर डांस करते हुए देख रहे हैं। साली ने बैगनी रंग का घर साड़ी पहना हुआ है, वह तो काफी मजेदार डांस कर रही है पर जीजाजी लग रहा है थोड़े शर्मीले टाइप के हैं, इसके बावजूद वह अपनी साली का पूरा साथ दे रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मीरा स्वैग नाम के यूजर ने शेयर किया है, तथा कैप्शन में लिखा है मेरे प्यारे जीजू, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 21000 लोगों ने पसंद नहीं किया और अपनी मजेदार मजेदार प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” साली हो तो ऐसी ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी बनाकर सेंड किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bold Meera (@boldmeeraswag)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top