पुराने समय में जगह-जगह पर रामलीला का काफी मंचन हुआ करता था, फिर समय के संग बदलाव हुआ, कृष्ण लीला या रासलीला का भी चलन हुआ, काफी लोग ग्रुप बनाकर जगह-जगह पर जाते तथा कृष्ण लीला को लोगों को दिखाते, फिर जगराता का समय आया, इसमें भी ग्रुप आते देवी भक्ति के गीत गाते, इन सबों का अब सोशल मीडिया पर भी काफी प्रचलन आ गया है, यहां तक कि कई चैनल ही धार्मिक चीजों से जुड़ा हुआ होने लगा, इसी में अभी एक ग्रुप का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि काली मां के नाटक का मंचन कर रहा है.
सोशल मीडिया पर कैलाश ग्रुप अलीगढ़ वाले का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस ग्रुप में दिखाया गया है कि, एक व्यक्ति जिसने काली मां का रूप लिया है, तथा एक अन्य व्यक्ति जिसने राक्षस का रूप लिया हुआ है, वही पीछे से काली स्तुति बज रही है, तथा उस राक्षस तथा काली मां के बीच युद्ध को दिखाया जा रहा है, इसमें दोनों किरदार को अभिनीत करने वाले कलाकार ने काफी अच्छा अपना अपना रोल अदा किया है, दोनों का ही एनर्जी लेवल का की हाई है, इस पूरे वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में अनायास काली मां के प्रति श्रद्धा उमड़ रही है।
देखें वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब Kailash Kumar ने शेयर किया है, इसे करीब 66 लाख लोगों ने देखा तथा 15000 लोगों ने पसंद भी किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने काली मां के जयकारे लगाए।