छह शेरनियों के साथ घूम रही थी जंगल में एक महिला, लोग बोले **** देखें वीडियो

viral video

इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियोज या फोटो वायरल होते हैं। जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन ही नहीं होता है। वीडियो लोगों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ा देती हैं और लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर वह बंदा ऐसा कैसे कर लेता है। उसके पास इतनी हिम्मत आती कहां से है।

इंटरनेट भी ऐसा ही एक अजूबा है और इसमें हर रोज आपको एक नए अजूबे देखने को मिल ही जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप एक अजूबा होते देख पाएंगे। दरअसल इस वीडियो में एक महिला जंगल में छह शेरनियों के साथ ऐसे घूम रही हो जैसे वह उसके पालतू कुत्ते हो।

इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं सबके दिलों की धड़कन है बढ़ी हुई है और कुछ यूजर्स तो इसे पागलपन कह रहे हैं। कुछ ही सेकंड का यह वीडियो देखने के बाद यकीनन सबको हैरानी हो रही है। वीडियो जंगल में शूट किया गया है। जहां एक महिला घूमती हुई नजर आ रही है। वह भी छह शेरनियों के साथ सबसे हैरानी की बात तो यह कि इस दौरान कोई भी शेरनी महिला पर अटैक तो नहीं करती है।

वही महिला के चेहरे का हाव भाव देखकर ऐसा लग रहा है। जैसे उसे इन शेरनियों से कोई डर भी नहीं है। फोटोग्राफर की भी तारीफ की जा सकती है कि जिसके पास इतना बड़ा जिगरा है कि वह इन शेरनियों के आगे चलते हुए कैमरे में कैद कर लिया है।

इस हैरतअंगेज वीडियो को इंस्टाग्राम पर सफारी गैलरी नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है लाइफ में कभी ना कभी उस काम को जरूर करें जो आप को डराता है तो क्या आप यह आजमाना चाहेंगे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAFARI GALLERY 🦁 (@safarigallery)


सफारी गैलरी ने आगे यह भी जानकारी लिखी है कि शेर कभी पूरे अफ्रीका एशिया और यूरोप में पाया जाता था। लेकिन अब केवल एक अपवाद सा रह गया है। अफ्रीका में ही मौजूद है यह शेर बाकी एशियाई शेर भारत मैं सासन गिर नेशनल पार्क में पाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top