सूरज ने जेल में रहकर, क्रैक किया IIT एंट्रेंस एग्जाम, देशभर में मिला 54वां रैंक

VIRAL NEWS

इंसान चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है I वह किसी भी असंभव चीज को संभव बनाने के लिए अगर मेहनत करे तो उसे हासिल हो ही जाता है I ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, इसमें नवादा मंडलकारा के एक बंदी सूरज कुमार ने जेल में रहते हुए आईआईटी में एडमिशन के लिए होने वाली एग्जाम में कामयाबी हासिल की है I

आपको बता दे की बीते सप्ताह जारी परिणाम में सूरज को देशभर में 54वा स्थान प्राप्त हुआ है I अब सूरज आईआईटी रुड़की में दाखिला लेकर मास्टर डिग्री कर सकता है I सूरज के परिवार वालों ने बताया कि इस मामले में मंडला कार अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे ने उनकी बहुत मदद की है I उनके मुताबिक जेल के अंदर ही सूरज को परीक्षा के लिए सभी तरह की सुविधाएं किताबें और नोट्स उपलब्ध करवाए गए, जिससे उसने इस एग्जाम के लिए तैयारी की है I इसी के चलते सूरज के बुलंद हौसले को नए पंख लग गए हैं, उन्होंने पूरी तैयारी जेल में रहते हुए की है I

आपको बता दें कि सूरज नहीं जेल से पैरोल पर छूट गया था 13 फरवरी को एग्जाम दिया था I सूरज कुमार वारसलीगंज के मौसम आ गांव के हैं पिता का नाम अर्जुन यादव और उन्होंने आईटी एग्जाम की परीक्षा में 1 वर्ष तक तैयारी करके इसमें सफलता प्राप्त की है I

आपको बता दें कि सूरज का गांव में नाली विवाद के दौरान मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में नामजद बना दिया गया था, उसके बाद प्रशासन ने 19 अप्रैल 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गयाI उन्होंने जेल में रहते हुए मोटिवेशनल स्पीच सुनाने के बाद आगे की पढ़ाई के बारे में सोचा और उन्होंने दोबारा पढाई शूरू की, और आज कड़ी म्हणत करके वह सफल हो गये है I इससे उनके घरवाले भी काफी खुश है I

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top