IND vs SL इंजरी के बाद लौटे रविंद्र जडेजा ने श्रेयस अय्यर के संग मिलकर खेला विस्फोटक पारी, लोगों ने कहा ओल्ड इज गोल्ड,
भारत तथा श्रीलंका के बीच तीन T20 सीरीज मैच चल रहा है, इस सीरीज का दूसरा मैच अभी धर्मशाला के मैदान में खेला गया, जहां पर सबसे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, वहीं श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का लक्ष्य रखा, इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने मात्र 7 विकेट में अपने नाम कर लिया, इस मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर तथा रविंद्र जडेजा,
Shreyas Iyer on fire ! 🔥https://t.co/Izs0BK1vRa
— Cricket Holic (@theCricketHolic) February 26, 2022
अगर हम मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद जब बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका की टीम आई, और अगर हम उनके रनों के बारे में बात करें तो, प्रथम निस्संका ने 75 रन की पारी खेली, वही धनुष गुड़ाश्रीलंका ने 38 रन बनाए, वहीं कप्तान दसुन सुनाका ने 47 रनों की पारी खेली, इन सबको मिलाकर श्रीलंका ने 20 ओवर में 183 रन बनाए।
इंजरी के बाद वापसी कर रहा हूँ तो फ्लावर समझे थे क्या, फ़ायर है मैं 🔥 @imjadeja #Jadeja#INDvSL#SirJadeja #Cricket#CricketTwitter pic.twitter.com/1AA71X5LEM
— Akash patel (@Akashpatel233) February 26, 2022
बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम ने श्रेयस अय्यर ने नाबाद 74 तथा वही संजू सैमसन ने 39 रनों की पारी खेली, लास्ट में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 45 रनों की पारी खेली जिसके कारण भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच को जीता, इस मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर तथा रविंद्र जडेजा
Sir Jadeja came back in form @imjadeja ❤️💥 .#INDvsSL pic.twitter.com/uCA5UBQky9
— The MSIDian Boy (@MSD_Sid_Fan_Boy) February 26, 2022
जैसे ही इस मैच का निर्णय घोषित हुआ काफी लोगों ने ट्विटर पर अपना अपना प्रतिक्रिया जाहिर किया, एक यूजर ने कहा ” श्रेयस अय्यर ऑन फायर ” वहीं अन्य यूज़र ने कहा ” रवींद्र जडेजा जी इंजरी के बाद वापस आ रहे हैं तो फ्लावर समझे थे क्या फायर है वह ”
Shreyas Iyer on Fire!!! 💥💥🔥🔥 #IndvsSri pic.twitter.com/xZrP4LnomD
— Prasanna Crasta (@pjcras) February 26, 2022