“फ्लॉवर समझा है क्या फायर है मै” रविन्द्र जडेजा विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए, श्रेयस अय्यर- देखे वीडियो

JADEJA IYER

IND vs SL इंजरी के बाद लौटे रविंद्र जडेजा ने श्रेयस अय्यर के संग मिलकर खेला विस्फोटक पारी, लोगों ने कहा ओल्ड इज गोल्ड,

भारत तथा श्रीलंका के बीच तीन T20 सीरीज मैच चल रहा है, इस सीरीज का दूसरा मैच अभी धर्मशाला के मैदान में खेला गया, जहां पर सबसे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, वहीं श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का लक्ष्य रखा, इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने मात्र 7 विकेट में अपने नाम कर लिया, इस मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर तथा रविंद्र जडेजा,

अगर हम मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद जब बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका की टीम आई, और अगर हम उनके रनों के बारे में बात करें तो, प्रथम निस्संका ने 75 रन की पारी खेली, वही धनुष गुड़ाश्रीलंका ने 38 रन बनाए, वहीं कप्तान दसुन सुनाका ने 47 रनों की पारी खेली, इन सबको मिलाकर श्रीलंका ने 20 ओवर में 183 रन बनाए।

बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम ने श्रेयस अय्यर ने नाबाद 74 तथा वही संजू सैमसन ने 39 रनों की पारी खेली, लास्ट में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 45 रनों की पारी खेली जिसके कारण भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच को जीता, इस मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर तथा रविंद्र जडेजा

जैसे ही इस मैच का निर्णय घोषित हुआ काफी लोगों ने ट्विटर पर अपना अपना प्रतिक्रिया जाहिर किया, एक यूजर ने कहा ” श्रेयस अय्यर ऑन फायर ” वहीं अन्य यूज़र ने कहा ” रवींद्र जडेजा जी इंजरी के बाद वापस आ रहे हैं तो फ्लावर समझे थे क्या फायर है वह ”

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top