इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस का कस लोगो के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है | इस केस पर जल्द ही एक वेब सीरीज बनाई जाएगी और इसे ओटीटी पर दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज के बनाये जाने की मुख्य वजह महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से उनकी नजदीकियां बताई जा रही है | जैकलीन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी उनके साथ वायरल हुईं और इनकी वजह से जैकलीन की मुसीबतें बढ़ गईं।
आपको बता दे की इस पूरे मामले पर जैकलीन से जांच एजेंसी ईडी ने कई बार पूछताछ की है और हर बार जैकलीन ने सुकेश संग किसी भी तरह के रिश्ते की बात को अस्वीकार किया है। लेकिन इसी बिच दोनों की कुछ तस्वीरे सामने आई तस्वीरों के कारण जैकलीन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। अब इस पूरे मामले ने फिल्ममेकर्स को भी प्रभावित किया है और दोनों के उपर एक वेब सीरीज बनाने का सोचा जा रहा है | इन दोनों की कहानी मेकर्स को पसंद आयी है | इंडिया टुडे की एक खबर की मानें तो सूत्रों ने बताया कि कई फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स इस पूरे मामले पर एक वेब सीरीज या डॉक्युमेंट्री बनाने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि एक महाठग के जानी मानी एक्ट्रेस को फंसाने के मामले ने हर किसी को अपनी ओर खींचा है और जल्द ही इस पर कोई प्रोजेक्ट बनाया जा सकता है। अभी तक इसके बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी सामने नही आई है |
Sukesh Chandrashekhar gave Jacqueline Fernandez a gift worth crores and Nora Fatehi got a car, the ED said in the extortion against the alleged conman. pic.twitter.com/5eFXQzD5BO
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) December 4, 2021
क्या है, पूरा मामला
आपको बता दे की सुकेश ने जैकलीन को 500 करोड़ रुपये की सुपरहीरो वेब सीरीज में लीड रोल देने का वादा किया था। सुकेश को पता था कि जैकलीन को इंडस्ट्री में ज्यादा फिल्में नहीं मिल रही हैं और वे काम खोजने के लिए खासी परेशान हैं। सुकेश ने इसी का फायदा उठाते हुए एक्ट्रेस से वादा किया कि वे 500 करोड़ रुपये में एक ग्रैंड सुपरहीरो सीरीज बनाएंगे जिसमें जैकलीन को लीड एक्ट्रेस रखेंगे।
उसके बाद इन सभी बातो पर जैकलीन ने भरोसा कर लिया और आज वे इसका खामियाजा भुगत रही हैं। केवल जैकलीन ही नहीं बल्कि नोरा फतेही को भी सुकेश ने अपने झांसे में लिया था। अभी इस मामले में जाँच जारी है और देखना होगा की आगे क्या होता है |