200 करोड़ के ब्लैकमेल में जैकलीन फर्नॅंडेज़ भी हुई शिकार, जैकलीन से ED ने की 5 घंटे तक पूछताछ।

Jacqueline Fernandez also fell victim to Rs 200 crore blackmail

जैकलीन फर्नॅंडेज़ बोलीवुड के एक मशहूर एक्ट्रेस को आप सब जानते ही होंगे | जैकलीन ने किक, रॉय ,अ जेंटलमेन ,ब्रदर्स कई सारी हिट फिल्मे की है| जैकलीन अभी कुछ दिनों पहले काफी सलमान खान के साथ बेहद सुर्ख़ियों में बनी थी | बताया जाता है की उनको फिल्मो ने लाने वाले सलमान खान ही थे और जेकलिन का नाम भी कई बार सलमान खान के साथ भी जोड़ा जाता रहा है|

ED ने 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से पूछताछ की

आपको बता दें की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नॅंडेज़ पर आचानक ईडी ने आपना शिकंजा कसा है| मामला कुछ इस तरह का है की ईडी ने 200 करोड़ रूपये की ब्लैकमेलिंग से जुड़े केस के मामले में एजेंसी जैकलीन फर्नॅंडेज़ से पूछताछ की जा रही है | इस मामले को बहुत ही संगीन बताया है और उन्हें पूछताछ करने के लिए दिल्ली भी बुलाया गया है | आपको बता दें की जैकलीन फर्नॅंडेज़ वहां पहुची और उन्होंने अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाया है |

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद

सोमवार को ईडी ने जैकलीन से इस बारे में पूछताछ की यह कार्यवाही 5 घंटे तक चली है | दरअसल यह मामला 200 करोड़ की ब्लैकमेलिंग का है| सुखेश चंद्र नाम का एक डॉन जो अभी तिहाड़ जेल में बंद है उस पर दो बिज़नेस मेन की पत्नियों से बैल दिलवाने के नाम पर यह 200 करोड़ की वसुलि की थी |

इस मामले की जाँच ED ने मनी लॉन्डरिंग पैमाने पर की थी और अब यह जाँच की पूछताछ जैकलीन फर्नॅंडेज़ तक पहुँच गई है| यह भी बताया जा रहा है की जैकलीन फर्नॅंडेज़ भी मनी लॉन्डरिंग का शिकार हो चुकी है, मामले में उनके साथ भी पेसो को लेकर धोखाधड़ी हो चुकी है | प्रवर्तन निर्देशालय को जैकलीन ने अपने साथ हुए फ्रॉड की कहानी सुनाई है |

आपको बता दें की बॉलीवुड में फिल्मो को बनाने में मनी लॉन्डरिंग का खूब इस्तेमाल होता है | इससे पहले जैकलीन सलमान खान के साथ काफी चर्चा में थी| कुछ दिनों पहले लॉकडाउन में जैकलीन को सलमान खान के साथ उनके फार्म हाउस में दिखाई दी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top