सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, यह एक ऐसी जगह है जहां पर आम आदमी भी अगर अपने वीडियो तथा रील्स बनाकर डाल देता है तो वह आम आदमी से खास आदमी कब बन जाता है पता भी नहीं चलता, डब्बू अंकल हो या रानू मंडल या फिर मूंगफली विक्रेता भुवन बदराकर इनको प्रसिद्धि भी इसी प्लेटफार्म से मिली है,।
आजकल “कच्चा बादाम “गाने का ट्रेड काफी तेजी से चल रहा है, वैसे तो इस गाने को पश्चिमी बंगाल के एक मूंगफली विक्रेता भवन बदीयाकर ने गया है, आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज लोग इस गाने का रील्स तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री जैकलिन डिसूजा तथा शिल्पा शेट्टी नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों अभिनेत्रियां कच्चा बादाम गाने पर उसका सिग्नेचर डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं, जहां जैकलीन डिसूजा ने फिरोजी कलर का वन पीस ड्रेस डाला है, वही शिल्पा शेट्टी ने एक ब्लू कलर की जींस और पिंक कलर का टॉप पहना है। दोनों के डांस स्टेप काफी खूबसूरत है, जिन्हें देखकर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को Behind Bollywood नाम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया है, वही काफी लोगों ने दोनों के डांस स्टेप खूबसूरती दोनों की जमकर वाहवाही भी की है।