शापित माना जाता है ये द्वीप, इसे लेने की जिसने भी की गलती उसके घर पहुंच गई मौत

शापित माना जाता है ये द्वीप इसे लेने की जिसने भी की गलती उसके घर पहुंच गई मौत

दुनियाभर में कई खुबसुरत द्वीप है जहा लोग घुमने फिरने के लिए जाते है और वह के सुंदर नजारों को निहारते है | लेकिन आज हम आपको एक ऐसे द्वीप के बारे में बताने जा रहे है जो खुबसुरत तो है लेकिन लोगो की नजर में यह काफी शापित है |
इस द्वीप को खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि शापित होने की वजह से जाना जाता है | यह इटली में स्थित है, इस द्वीप का नाम गायोला द्वीप है | कहा जाता है की, इस द्वीप को अभी तक जिसने भी खरीदने की गलती की उसकी कुछ ही दिनों में मौत हो गई | यहा किसी भी कारण से उसका पूरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया |

शापित माना जाता है ये द्वीप इसे लेने की जिसने भी की गलती उसके घर पहुंच गई मौत

इसके पीछे कई मौत के कारण को बताया है, यह यह खूबसूरत और रहस्यमयी द्वीप इटली के नेपल्स की खाड़ी में स्थित है | अगर इसकी भयावहता की बात करे तो, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिसने भी इसको खरीदा उसकी दुनिया तबाह हो गई |
यह दिखने में काफी खूबसूरत है कि कोई भी इसका दीवाना बन सकता है | यहा पर इसे देखने की लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन डर के कारण यहा से लोग अंधेरा होने से पहले ही वापस लोट आते है |
इसके शापित होने की वजह बेहद डरावनी है, बताया जाता है कि गायोला द्वीप को खरीदने वाले मर जाते हैं या उनका कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है | लगातार ऐसी घटनाएं होने की वजह से इस द्वीप को लोग शापित कहने लगे और इसे खरीदने की कोई . इस द्वीप पर रात में जाने की किसी की हिम्मत नहीं होती है|

बता दें 17वीं शताब्दी के दौरान इस द्वीप पर कई रोमन कारखानें हुआ करते थे. लेकिन बाद में इस द्वीप का इस्तेमाल नेपल्स की खाड़ी की सुरक्षा के लिए किया जाने लगा | वहीं 19वीं शताब्दी की शुरुआती दौर में इस द्वीप पर एक पुजारी रहता था जो मछुआरों की मदद करता था, इस पुजारी को जादूगर भी कहा जाता था. उससे पहले साल 1871 में मछली का कारोबार करने वाली एक कंपनी के लुइगी नेग्री ने इस द्वीप को खरीद लिया और यहां पर एक बंगला बनवाया | उसके बाद लुइगी नेग्री की कंपनी बर्बाद हो गई और कारोबार पूरी तरह से खत्म हो गया |

गायोला के मालिकों को कई मुसीबतें झेलनी पड़ीं, 1920 के दशक में द्वीप के एक मालिक हैंस ब्राउन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और कुछ समय बाद पत्नी की समुद्र में डूबकर मौत हो गयी | इसके बाद से इस द्वीप को शापित माना जाने लगा और आज भी इस द्वीप को कोई नही खरीदता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top