आईपीएल नीलामी में बिकने वाले टॉप 5 सबसे युवा बल्लेबाज, तीन भारतीय तो दो विदेशी ख़िलाड़ी

ipl 2022

आई पी एल 2022 का ऑप्शन प्रक्रिया संपन्न हो चुका है, अब सभी लोग आईपीएल देखने के लिए उत्सुक है, इस बार आईपीएल मैच में 10 टीम में शामिल हो रही है, टीम ने जहां तक अनुभवी खिलाड़ियों के चयन में पैसे लुटाए हैं वहीं युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ मौका मिला है, युवा खिलाड़ियों की सीरीज में तीन भारतीय तथा दो विदेशी खिलाड़ियों को लाखों रुपए देकर अपनी अपनी टीम में चयन किया है।

ये है आईपीएल नीलामी में बिकने वाले टॉप 5 सबसे युवा बल्लेबाज

अभी हम उन्हें पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें काफी कम उम्र की अवस्था में काफी पैसों में अपनी अपनी टीम के लिए चयन किया है।भारतीय टीम ने पहला नंबर आता है यश धूल का, भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान यश धूल अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप को भारत को दिलाया है, इन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा है जबकि इनकी बेस प्राइस मात्र ₹20 लाख थी जहां तक इनकी उम्र की बात करें तो यह मात्र 19 साल 95 दिन के है।

yash dhul

दूसरे नंबर पर राज बाबा का है, इन्होंने भी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की जीत में काफी हद तक सहयोग किया, इनकी आयु भी 19 साल 94 दिन की है वैसे तो यह हिमाचल प्रदेश से संबंधित है, इनकी बेस प्राइज 20 लाख थी परंतु पंजाब किंग्स ने इन्हें दो करोड़ रुपए में खरीदा है।

raj baba

अगला नाम आता है अनिश्वर गौतम का, यह भी भारत के अंडर-19 2022 के खिलाड़ी रह चुके हैं, इनकी उम्र भी लगभग 19 साल की है, इन्हें 20लाख रुपए देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम के लिए लिया है।

अनिश्वर गौतम

विदेशी खिलाड़ियों में पहला नाम आता है डेवल्ड ब्रेविस का, इन्हें मुंबई इंडियंस ने 2.8 करोड़ में अपनी टीम के लिए खरीदा है जबकि इनकी बेस खिलाड़ी की उम्र मात्र 18 साल बताई जाती है।

डेवल्ड ब्रेविस

अगला नाम आता है, नूर अहमद की, नूर अहमद अफगानिस्तान के खिलाड़ी है और इस मैच में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बताए जाते हैं इनकी उम्र है 17 साल 42 दिन, इन्हें 30 लाख की बेस् प्राइस के साथ नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटल्स ने लिया है

नूर अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top