भारत में सिविल सेवा के लिए सबसे ज्यादा प्रयास किये जाते है। इसके लिए कई छात्र हर साल परीक्षा को पास करने के लिए कई तरह की तैयारी करते है, लेकिन इसमें से कुछ ही लोग इस परीक्षा में सफल हो पाते है।
आज हम आपको IAS परीक्षा के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालो के बारे में आपको बतायेगे। इसके माध्यम से आप इंटरव्यू के पूछे जाने वाले सवालो का अंदाजा लगा सकते है। यह सवाल दिखने में सरल होते है, लेकन इनके जवाब काफी कठिन हो सकते है। तमाम छात्रों का ये सपना होता है कि वो आईएएस या आईपीएस बनकर देश की सेवा करें मगर उसके लिए यह परीक्षा और इंटरव्यू को पास करना बहुत ही कठिन होता है।
इंटरव्यू के दौरान छात्रों से इस तरह से सवालो को घुमाकर पूछते है
Q. क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं ?
Ans. जी हां, हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं, जिसमे एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं।
Q. एक पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, उनमें से दो ने उड़ने का फैसला किया, अब बताइये उस पेड़ पर कितने पक्षी बचे हैं ?
Ans. अभी भी पेड़ पर 5 पक्षी ही रहेंगे क्योंकि दो पक्षियों ने उड़ने का फैसला किया मगर वो उड़े नहीं।
Q. वह कौन सी चीज है जो दो बार मुफ्त में मिलती है, लेकन उसके बाद नहीं ?
Ans. दांत
Q. अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा ?
Ans. कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.
Q. चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए ?
Ans. इससे आपकी पाचन तंत्र कमजोर होता है, और दांतों में पायरिया होने की भी संभावना हो सकती है।
Q. मानव शरीर का कोन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है ?
Ans. गुर्दा
Q. ऐसा कोनसा जीव है जो नर होने के बावजूद बच्चे पैदा कर सकता है ?
Ans. समुद्री घोड़ा एक ऐसा जीव है जो नर होने के बावजूद बच्चे पैदा कर सकता है।