शो इन्डियन आइडल को हम सभी जानते है, यह सोनी टीवी के सबसे पोपुलर शो में से एक है जो पिछले 11 सालो से चला आ रहा है। इस वर्ष इसका 12 वें सीजन का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। जिसमे पवनदीप राजन ने इंडियन आईडल विजेता की ट्रोफी जीती है। इस समय हासिल की इंडियन आईडल 12 की ट्रोफी जीतते ही पवनदीप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए | आज हम आपको उनके बारे में कुछ खास जानकारी बताने जा रहे है। जो शायद आप नहीं जानते है।
इस समय कई लोग यह जानना चाहते है, की पवनदीप राजन की नेट वर्थ कितनी है। इसके लिए कुछ वेबसाइट्स की रिपोर्ट की मानें तो पवनदीप राजन 25 साल की छोटी सी उम्र में लगभग 7 करोड़ से भी ऊपर की संपत्ति के मालिक हैं।
पवनदीप का यह पहला शो नहीं है जिसे उन्होंने जीता है। इससे पहले, रियलिटी शो वॉइस इंडिया का ख़िताब भी यह जीत चुके हैं। इस शो में उन्होंने 2015 में हिस्सा लिया था। इसके बाद लोगो को अपनी गायकी से अपना फैन बना लिया था।
वॉइस इंडिया जीतने के बाद पवनदीप को उत्तराखंड ने उन्हें अपना यूथ एंबेज़डर बना दिया,पवनदीप की ज़्यादातर कमाई, शो से होती हैं। इसके अलावा वो कुछ लोकल ब्रांड्स के एड करते हैं जिससे उनको अच्छा पैसा मिल जाता है। एक रिपोर्ट्स की मानें तो पवनदीप, सालाना लगभग 20 लाख रूपये की कमाई कर लेते हैं |
इंडियन आईडल में इनका सफर पहले ही दिन से किसी सपने जैसा रहा है। पवनदीप राजन ने रेखा से लेकर नीतू कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कियारा आडवाणी तक हर बड़े सितारे का दिल जीता है। उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने पिता सुरेश राजन से ली थी, पवनदीप की दो बहने हैं, ज्योतिदीप राजन और चांदनी राजन है।
पवनदीप को द वॉइस इंडिया के जितने पर 50 लाख रूपये का ईनाम और एक ऑल्टो K10 कार मिली थी, इसके बाद से ही इन्होने अपने गायकी के कार्य को आगे बढाया है। पवनदीप को बतौर सिंगर अपने प्रदेश उत्तराखंड में काफी पहचान मिली। इनके द्वारा 2015 में यकीन नाम की एक एल्बम रिलीज़ कर चुके है। 2017 में उन्होंने रोमियो और बुलेट नाम की एक फिल्म में तेरे लिए नाम का गाना गाया, पवनदीप ने चोलियार नाम की म्यूज़िक एल्बम के लिए दो गाने गाए।
आज पवनदीप को लगातार इंडियन आईडल जीतने के लिए कई बड़े अभिनेताओं द्वारा बधाई दी जा रही है।