T20I शेड्यूल की हुई घोषणा
भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है परंतु ज्यादातर लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं, अभी भारत तथा श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज तथा टी20 के मैचेस चल रहे हैं,
इन सब् के बीच जून में T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का आयरलैंड जाना निश्चित हुआ है, इसकी घोषणा क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार यानी कि 1 मार्च को ऐलान किया, इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम T20 मैच के सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड के लिए जाएगी।
आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के शुभारंभ 26 और 28 जून को 2:00 T20 मैच से होगी, दोनों ही मैच मालाहाइट में होगा , इन दोनों में के बाद 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच होगा।
इससे पहले भारतीय टीम का आयरलैंड के बीच मुकाबला 4 साल पहले 2018 में हुआ जहां दो T20 मैच की सीरीज में 2-0 से भारतीय टीम आगे रही।
भारत के अलावा आयरलैंड क्रिकेट का मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी होगा, आयरलैंड की टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच 10 से 22 जुलाई के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी,
इस सीरीज के बाद आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के संग अपना मैच 3 से 5 अगस्त को 2 T20 मैच खेलकर पूरा करेगी।
भारत तथा आयरलैंड के दौरे का शेड्यूल
26 जून – पहला t20 इंटरनेशनल बनाम भारत मालाहाइट
28 जून- दूसरा T20 इंटरनेशनल बनाम भारत मालाहाइट।