वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे तथा आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर 3-0 की सीरीज अपने नाम की।
इस मैच की जीत का सेहरा ईशान किशन को जाता है, क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगी, परंतु तब ईशान किशन निकोलस पूरण का शानदार कैच को लंपक कर भारत को जीत दिलाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसको बराबर करने के लिए निकोलस पूरन ने 50 रन बनाए, जिसमें उसके आठ चौके तथा एक छक्का भी शामिल था, निकोलस लगातार अच्छा खेले जा रहे थे, उनका आउट होना बहुत जरूरी था, तभी शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर जैसे उसने छक्का मारने की कोशिश की, इशान किशन ने कैच लपक लिया, इस मैच का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उनके फैंस ने काफी पसंद किया।
#IshanKishan that’s fantabulous catch! #India got the dangerous man!
Come on #TeamIndia 👏👏👏👏👏#INDvWI #INDvsWI #WIvIND #WIvsIND #Cricke pic.twitter.com/JxfEXYjFuF— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) February 20, 2022
यह कैच वेस्टइंडीज के 18 वे ओवर में हुआ, उस समय निकोलस 61 रन की पारी खेल रहे थे, वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 18 बॉल पर 37 रन बनाना बाकी था, ऐसे में रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को बॉलिंग करने का जिम्मेदारी दिया, शार्दुल ठाकुर की पहली बॉल पर निकोलस ने गेंद हवा में उछाल दी, तभी वहां मौजूद विकेट के पीछे खड़े ईशान ने बॉल को ड्राइव मारकर लपक लिया।
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 167 रन बना पाई, तथा वेस्टइंडीज 17 रन से यह मैच हार गई, और भारत कि टीम 3-0 की बढ़त हासिल की।