वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में ईशान किशन का कैच देख, डग आउट में भड़के पूरन देखे वीडियो

ishan kishan

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे तथा आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराकर 3-0 की सीरीज अपने नाम की।
इस मैच की जीत का सेहरा ईशान किशन को जाता है, क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगी, परंतु तब ईशान किशन निकोलस पूरण का शानदार कैच को लंपक कर भारत को जीत दिलाई।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसको बराबर करने के लिए निकोलस पूरन ने 50 रन बनाए, जिसमें उसके आठ चौके तथा एक छक्का भी शामिल था, निकोलस लगातार अच्छा खेले जा रहे थे, उनका आउट होना बहुत जरूरी था, तभी शार्दुल ठाकुर की एक गेंद पर जैसे उसने छक्का मारने की कोशिश की, इशान किशन ने कैच लपक लिया, इस मैच का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उनके फैंस ने काफी पसंद किया।

यह कैच वेस्टइंडीज के 18 वे ओवर में हुआ, उस समय निकोलस 61 रन की पारी खेल रहे थे, वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 18 बॉल पर 37 रन बनाना बाकी था, ऐसे में रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को बॉलिंग करने का जिम्मेदारी दिया, शार्दुल ठाकुर की पहली बॉल पर निकोलस ने गेंद हवा में उछाल दी, तभी वहां मौजूद विकेट के पीछे खड़े ईशान ने बॉल को ड्राइव मारकर लपक लिया।

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 167 रन बना पाई, तथा वेस्टइंडीज 17 रन से यह मैच हार गई, और भारत कि टीम 3-0 की बढ़त हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top