भारत की मिसाइल गिरने से पाकिस्तान में मचा हडकम्प, जवाब में उठाया यह कदम

modi

पाकिस्तान में भारत की मिसाइल गिरने से पाकिस्तान में मचा हडकम्प, जवाब में उठाया यह कदम I

इन दिनों भारत की एक घटना पाकिस्तान के लिए नासूर बन गयी है I जब से पाकिस्तान में भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल गिरी है, उसके बाद से वहा पर बेचेनी फेली हुई है I इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ एक कदम उठाया है I आइये जानते है, क्या किया उन्होंने –

भारत पर भरोसा नही है –

पाकिस्तान सरकार को इस घटना के बाद भारत के बयान पर भरोसा नही है I उन्होंने शनिवार को कहा कि वह मिसाइल (Indian Missile) के दुर्घटनावश चलने के भारत के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं है I  पा पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत सरकार के उस वक्तव्य पर गौर किया है, जिसमें उसने 9 मार्च को पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी भारतीय मिसाइल के तकनीकी खराबी के चलते यह दुर्घटनावश गिर गयी थी I

लेकीन उधर पाकिस्तान ने इस घटना से जुड़े तथ्यों का सही तरीके से पता लगाने के लिए संयुक्त जांच की मांग की I

कई तरह के उठाये सवाल

पाकिस्तानी (विदेश मंत्रालय ने इस मामले में अनधिकृत मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में कई बुनियादी सवाल उठाये है I पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइल गिरने के बाद से आंतरिक कोर्ट आफ इन्क्वायरी कराने का भारतीय निर्णय पर्याप्त नहीं है I इसलिए वह संयुक्त जांच की मांग कर रहा है I

पूछा गया मिसाइल का प्रकार

उन्होंने भारत से क्षेत्र में गिरी मिसाइल की डिटेल मांगी है, उन्होंने पूछा की मिसाइल सीधे रूट पर आगे बढ़ रही थी तो उसका ट्रैक अपने आप चेंज कैसे हो गया और वह पाकिस्तान में कैसे प्रवेश कर गई इन सभी बातो के जवाब वह चाहता है I

misile

आपको बता दे की 9 मार्च की शाम को भारत की एक खतरनाक मिसाइल (हिसार से उड़कर पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू इलाके में गिर गई थी, उसके बाद इलाके में बने कई घर बर्बाद हो गए थे, लेकिन इसमे किसी की जान नही गयी I शुक्रवार को पाकिस्तान ने घटना पर आपत्ति जताई तो भारत ने गलती से मिसाइल चल जाने की बात कहते हुए उससे माफ़ी भी मांगी थी I

इस पुरे मामले में पाकिस्तान की सरकार को लग रहा है कि मिसाइल गिरने के बहाने भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस की सक्रियता और ब्रह्मोस की काबलियत की टेस्टिंग कर रहा है, इसलिए उसने जान बुझकर ऐसा किया है I अभी इस मामले में किसी तरह की जाँच नही की गयी है, आगे देखना है, की क्या भारत संयुक्त जांच के लिए तेयार होगा या नही I पर इतना साफ है, की पाकिस्तान इस घटना के बाद से दहशत में है I

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top