इस तरह से शख्स ने बंदर को मुंह से सांस देकर बचाई उसकी जान – वायरल Video देख भावुक हो आप |

इस तरह से शख्स ने बंदर को मुंह से सांस देकर बचाई उसकी जान

बंदर के इस वीडियो को देखकर आप सभी भावुक हो जायेगे | इस समय एक बंदर का वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बंदर की जान बचाते हुए देखा जा सकता है | सोशल मीडिया पर अक्सर बंदरो की मस्ती करते हुए कई वीडियो वाइरल होते रहते है | इनमें से कुछ वीडियो बेहद फनी होते हैं, तो कुछ इमोशनल कर देने वाले होते हैं | उसी तरह का यह वीडियो हाल ही में वाइरल हुआ है, जो ट्विटर पर शेयर किया गया है |

वायरल वीडियो में आप देख सकते है, की किस तरह से सड़क पर एक शख्स बंदर के बच्चे की जान बचाते हुए नजर आ रहा है | यह शख्स बंदर को ऐसे बचाने की कोशिश कर रहा है, जैसे वह उसका कोई अपना बच्चा हो | आपको बता दे की यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है |

यह वीडियो ज्यादा बड़ा नही है मात्र 45 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर बैठकर बंदर के बच्चे की जान बचाने की कोशिश कर रहा है | इसमे एक बंदर का बच्चा बिलकुल निढाल पड़ा हुआ है और शख्स लगातार उसे सीपीआर तकनीक (इमरजेंसी की हालत में इस्तेमाल की जाने वाले एक मेडिकल प्रक्रिया से जान बचाने की कोशिश करता है | इसमे आप देख सकते है की, जब इससे काम नहीं चलता, तो शख्स बंदर के बच्चे के मुंह में सांस भरकर उसे जिंदा करने की कोशिश करता है | जानकारी के मुताबिक, इस शख्स की मेहनत रंग लाती है और बंदर होश में आने लगता है | उसके बाद उसे इलाज के लिए भी अस्पताल ले जाया जाता है जा से वह स्वस्थ हो जाता है |

लेकिन जेसे इस शख्स बंदर ने मुंह में मुंह लगाकर उसके फेफड़ों में सांस भरने की कोशिश की यह सभी लोगो को काफी पसंद आया है और आज सभी लोग इस शख्स की बहुत तारीफ कर रहे है |  यह विडियो बेहद इमोशनल कर देने वाला है | इसे ट्विटर पर IFS सुधा रमन ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, धरती पर आज भी ऐसे कई लोग हैं, जो छोटे से छोटे जीव की जिंदगी को महत्व देते हैं | आप भी इस विडियो को देख सकते है और अपनी राय साझा कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top