शादी में कई तरह की अजीब चीजे देखने को मिलती है | जिसमे कई रस्म ऐसी होती है, जिसके बारे में सुनकर ही हंसी आने लग जाती है | हमारे देश में शादियों की रस्म में कई विभिन्न तरह की रस्मो को अदा किया जाता है | अलग-अलग प्रांतों में होने वाली शादियों के रस्मोरिवाज में भी काफी अंतर देखने को मिलता है। कुछ शादिया एक या दो दिन में ख़त्म हो जाती है और कुछ जगह पर शादिया 10 से 15 दिनों तक चलती रहती है |
आज हम आपको शादी से जुडी रस्मो का एक विडियो दिखाने जा रहे है, जिसमे आपको इस तरह की रस्मो को देखने को मिलेगा, जिससे आप भी हेरान हो जायेगे | इस समय सोशल मीडिया पर एक शादी में भाभी का विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे शादी में एक महिला बेलन लेकर अश्लील हरकत करते दिख रही है | बताया जा रहा है, यह महिला दुल्हन की भाभी है जो बारातियों का इस तरह से स्वागत कर रही है |