शादियों के सीजन में आपको सोशल मीडिया पर कई तरह के अजीबो गरीब विडियो देखने को मिलते है, उसी तरह का एक विडियो हम आज आपके लिए लेकर आये है, जिसमे एक दुल्हे ने अपनी दुल्हन की अजीब तरह से मांग भरी है, जिसे देखकर सभी लोग हेरान हो गये है |
इस विडियो में देखा जा सकता है, की किस तरह से दुल्हन की मांग में दुल्हे ने सिंदूर लगाया है | सिंदूर रस्म की वजह से दुल्हन के चेहरे को पूरी तरह से बिगाड़ दिया गया जिसे देखने के बाद कई लोगो ने उनसे इस पर सवाल भी किया है | दूल्हे द्वारा दुल्हन को सिंदूर कुछ अलग ढंग से लगाया गया |
दुल्हन की इस तरह से मांग भरने पर उठा सवाल
इस समय इनका यह विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे कई लोगो ने देखा है | विडियो में मंडप में दूल्हा और दुल्हन मौजूद होते हैं और शादी की सभी रस्म अदा करने के बाद सिंदूर रस्म की बारी आती है |
दूल्हे ने अपने हाथों से दुल्हन की मांग भरने के लिए ढेर सारा सिंदूर लेकर सात बार नाक से लेकर मांग तक उसको लगा दिया, जिससे दुल्हन का पूरा चेहरा सिंदूर में हो गया | आखिर यह कैसे दुल्हन की मांग भरी जा रही है, इससे कई लोग आश्चर्य में पड़ गये है |
दुल्हे से पूछे ऐसे सवाल
.सोशल मीडिया पर जब इस विडियो को देखा गया तो, कई तरह के सवाल किये गये | इस वीडियो को लवकेश गुप्ता ने शेयर किया है, इसके साथ लिखा है की ये कहां की शादी है भाई | जबकि इस वीडियो में कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, एक ने लिखा कि आराम से लगा लो, वाइफ है अब आपकी है | कुछ लोगो ने इसे गलत तरीका बताया है, आप भी इस विडियो को देख सकते है |