हमने पुराने समय में कई बार लोगो की बलि देने की घटना के बारे में सुना था, लेकन आज भी इस आधुनिक युग में इस तरह की घटनाये हो रही है | आज हम आपको ग्वालियर में सनसनी फैला देने वाले नरबलि कांड के बारे में बता रहे है, जिसमे पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है |
यह घटना ग्वालियर की है, जहा एक व्यक्ति ने बेटे की चाहत में एक नहीं, बल्कि दो नरबलियां दी है | दोनों हत्याओं में कॉलगर्ल का ही इस्तेमाल किया गया है | आपको बता दे की इस घटना के पीछे मास्टरमाइंड नीरज परमार का हाथ है, उसने मारने से पहले उनके साथ सेक्स भी किया था |
विडियो कॉल के दौरान की हत्या
इसमे हैरान करने वाली बात ये भी है, कि जिस वक्त उसने हत्याएं की उस दोरान वह किसी तांत्रिक के साथ लगातार वीडियो कॉलिंग पर बना हुआ था, वह वीडियो कॉल पर ही मंत्र पढ़ रहा था | मारी गई कॉलगर्ल के नाम नीरू और आरती मिश्रा हैं |
इस तरह से पकडाया आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपि ने इस दौरान एक बड़ी गलती कर दी, पुलिस ने बताया की कॉलगर्ल नीरू का सिम तांत्रिक उपयोग कर रहा था | वह यह सिम कार्ड अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर रहा था और इसी से सारा राज खुल गया | जिस जगह आरती की हत्या की गई, वहां शराब की बोतल, सिंदूर और कलावा भी मिला है, यह सभी सामना पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है |

आपको बता दे की मुरैना रोड पर आईआईटीएम कॉलेज के पास 21 अक्टूबर की सुबह महिला का शव मिला था, जिसमे पाया की महिला 40 साल की आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा है | इसके बाद पुलिस ने पाया की मोतीझील के रहने वाले ममता, उसके पति बेटू भदौरिया, ममता की ननद मीरा राजावत, मीरा के लिव इन पार्टनर नीरज परमार और तांत्रिक गिरवर यादव को गिरफ्तार किया |
बेटे की चाह में की हत्या

ममता और बेटू को शादी के 18 साल बाद भी संतान नहीं हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तांत्रिक ने नरबलि के लिए कहा था, उसने पूछताछ में बताया कि आरती से पहले उन्होंने 13 अक्टूबर को कॉलगर्ल नीरू की भी हत्या की थी इस तरह से दो हत्याओ का खुलासा हुआ है |
हत्या से पहले सेक्स कर लाश को लगाया सिंदूर
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 13 अक्टूबर को नीरू की बली दी गयी उस दिन दुर्गाष्टमी थी, मास्टरमाइंड नीरज ने पहले नीरू को शराब पिलाई फिर सेक्स किया उसके बाद उसका गला घोंट दिया | लेकिन जब नीरू के शराब पीने की बात तांत्रिक को पता चली तो वह भड़क गया. उसने कहा कि बलि खंडित हो गई इसलिए दूसरी बलि का इंतजाम करो | इसलिए उन्होंने दूसरी हत्या की, दूसरी बलि के लिए उन्होंने आरती उर्फ लक्ष्मी मिश्रा को चुना, उसे 10 हजार रुपये का लालच देकर बेटू भदौरिया के घर ले गए | उसकी भी गला घोटकर हत्या की गयी थी | अभी सभी आरोपी पुलिस कि हिरासत में है, आज इस घटना की निंदा सभी लोग कर रहे है |