अफ़गानिस्तान में अपने बच्चों को कंटीले तारों के उस पार फेंक रहे हैं, मां-बाप – दिल दहला देगा ये वीडियो।

अफ़गानिस्तान में अपने बच्चों को कंटीले तारों के उस पार फेंक रहे हैं, मां-बाप

अफ़ग़ानिस्तान में इस समय जो हालत चल रहे है, उससे हम सभी वाकिफ है। वहा के हालात बहुत ही ज्यादा खराब है और आज वहा से हर कोई देश छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर जाना चाहता है। हम आपको वहा का एक वीडियो दिखने जा रहे है जिसमे आप वहा के हालात को साफ देख सकते है। वीडियोज़ में अफगानिस्तान की ताजा स्थति को आप देख सकते है।

इन फ़ोटोज़, वीडियोज़ में वहा के लोगों की मजबूरी साफ़ झलक रही है, यह वीडियो काबुल एयरपोर्ट का भयंकर मंज़र को दिखा रहा है। इसमें इंसानियत पर सवाल उठ रहे हैं, की किस तरह से लोग मजबूर है। एयरपोर्ट पर हवाईजहाज़ के पीछे बदहवास भागते लोगों से लेकर अकेले रोते बच्चे तक, दुनिया ख़ौफ़ के कई भयंकर मंज़र देख चुकी है।

अफ़गानिस्तान में अपने बच्चों को कंटीले तारों के उस पार फेंक रहे हैं मां-बाप

यह वीडियो काबुल स्थित हामिद करज़ई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आया है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल टूट जायेगा। इस वीडियो में आप देख सकते है, की माता-पिता अपने बच्चों को गेट के उस तरफ़ भेज रहे हैं। ताकि वह कहि सुरक्षित स्थान पर जा सके, जिससे उनके बच्चों का भविष्य अंधेरे में न हो। बच्चों को एक अच्छी ज़िन्दगी देने की उम्मीद में माता-पिता उन्हें ख़ुद से दूर करते हुए दिखे जा सकते है।

तालिबान के खौफ में मासूम बने ढाल

इस वीडियो को रुस्तम वहाब ने शेयर किया है। जिसमे बताया गया की किस तरह माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी ज़िन्दगी देने के लिए उनसे दूर होने के लिए भी तैयार थे। वीडियो में बच्चा रोता नज़र आ रहा है और लोग उसे दूसरी तरफ़ भेज रहे हैं। Sky News UK से बातचीत में एक ब्रिटिश अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के हालात बेहद भयावह हैं।

अफ़गानिस्तान में अपने बच्चों को कंटीले तारों के उस पार फेंक रहे हैं मां-बाप

यहां माता-पिता अपने बच्चों को तार के उस पार फेंक रहे थे, वो सैनिकों को अपने बच्चे दे रहे थे की उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाय जा सके।

अफ़ग़ानिस्तान पर बीते रविवार को तालिबानी मिलिटेन्ट्स ने कब्जा कर लिया था, उसके बाद से इस देश के लोग, ख़ासकर महिलाओं, लड़कियों का जीवन बचाने में लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top