वैज्ञानिकों ने किया कमाल, 1988 में मर चुके जिव को क्लोनिंग से किया दोबारा ज़िन्दा।

1988 में मर चुके जिव को क्लोनिंग से किया दोबारा ज़िन्दा

हम सभी जानते है, की कोई भी जिव या मनुष्य मरने के बाद दोबारा जिन्दा नही होता है | लेकिन आज यह कमाल वैज्ञानिको ने कर दिखाया है, उन्होंने १९८८ में मर जूक जिव को दोबारा जिन्दा करने का कमाल किया है |
मरने के बाद जिव को दोबारा ज़िन्दा करना असंभव होता है | लेकिन अब ये कथन असत्य साबित हो गया है, आपको बता दे की अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों ने एक विलुप्त प्राणी को ज़िन्दा कर दिया है, यह कई सालो पहले विलुप्त हो चूका था |

Cloning की मदद से किया जिन्दा

वैज्ञानिको द्वारा बताया गया है की, Black-Footed Ferret नामक ये प्राणी विलुप्त हो चुका था | इसकी संख्या बहुत कम हो चुकी थी | लेकीन एस जिव को US Fish and Wildlife Service, ViaGen,Revive & Restore, Pets & Equine, the Association of Zoos and Aquariums and San Diego Zoo Global संस्थाओं के शोधार्थियों ने मिलकर क्लोनिंग प्रक्रिया के माध्यम से इसको दोबारा जीवित करने में सफलता प्राप्त की है |

1988 में मर चुके जिव को क्लोनिंग से किया दोबारा ज़िन्दा

कई देश करते है इस प्रक्रिया का इस्तमाल 

अमेरिका वैज्ञानिको ने एस तरह की Cloning पहली बार की है | एस तरह की प्रक्रिया का यह पहला मामल नही है, इसके पहले कई देश एस तरह से जिव को जिन्दा कर चुके है | किसी लुप्तप्राय प्रजाति को क्लोनिंग से बचाने की ये अमेरिका के वैज्ञानिकों की पहली कोशिश थी, जिसमे उन्हें कामयाबी मिली है |

1981 में एक किसान को अपने फ़ार्म पर Black Footed Ferrets दिखे, पर्यावरणविदों ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और ब्रीडिंग करवाई | इस पूरी जनसंख्या के सिर्फ़ 7 Ferrets ही प्रजनन कर पाए | इस समय इस प्रजाति के जिव सिर्फ़ 650 सदस्य ज़िन्दा है | इसकी देखभाल अभी वैज्ञानिको द्वारा की जा रही है और यह स्वस्थ है |

हाल ही में वैज्ञानिकों को Black-Footed Ferret का ही प्रोज़न टिश्यू मिला और उससे एक क्लोन बनाया गया, नाम रखा गया Elizabeth Ann. Dolly भेड़ को ज़िन्दा करने के लिए जिस प्रक्रिया का प्रयोग 1996 में किया गया था, उसी प्रक्रिया से Ferret को भी ज़िन्दा किया गया.

2013 में ही ये क्लोनिंग प्रोजेक्ट शुरू हो गया था और दिसंबर 2020 में क्लोन्ड Ferret Elizabeth Ann पैदा हुई. Ann की देखभाल कोलोराडो सेन्टर के स्टाफ़ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top