पहचानो तो जानें: एक IFS ऑफिसर ने शेयर किया ‘खुबसुरत’ से सांप का वीडियो – पूछा- बताइए ये क्या है?

IFS ऑफिसर ने शेयर किया ‘सुंदर’ से सांप का वीडियो

सांप को देखरक हम सभी लोग डर जाते है, लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक खुबसुरत सांप का वीडियो वाइरल हो रहा है, इसे देखने के बाद इससे डर नही लग रहा है | बल्कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे पहचानने की कोशिश करते नजर आ रहे है | वैसे तो दुनियाभर में विषैले सांपों की लगभग 725 प्रजातियां हैं, जिन्हें देखकर काफी डर लगता है | कुछ जगहों को छोड़कर यह हर जगह पाए जाते हैं, इसमे जिन जगहों पर ये नहीं पाए जाते, उनमें आयरलैंड, आइसलैंड, न्यूजीलैंड, उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव शामिल हैं | आपको बता दे की सांप की कुछ प्रजातियां इंसानों पर अधिक हमले करती हैं, जिससे हर साल कई लोगो की जान भी जाती है |

सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो काफी हैरान करते हैं | एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप चलते हुए दिखाई दे रहा है, जो काफी लंबा है और उसके शरीर पर काले और हल्के पीले रंग की पट्टियां बनी हुई हैं | यह दिखने में इतना भयानक नही लग रहा है |

इस वीडियो में देख सकते हैं कि कंकड़-पत्थर वाले एक इलाके में एक सांप झाड़ियों के किनारे से गुजर रहा यह सांप जितना खूबसूरत लग रहा है, अपनी लंबाई की वजह से यह उतना ही खतरनाक भी लग रहा है | कुछ लोग इसे देखने के बाद डर रहे है, तो कुछ इसको काफी खुबसुरत बता रहे है | सांप का यह वीडियो कहां शूट किया गया है, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसका वीडियो इस समय काफी वाइरल हो रहा है | यह वीडियो ज्यादा बड़ा नही है यह महज 22 सेकेंड का है | इसे अभी तक 46 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, और 1,700 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है |

इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में सांप को ‘सुंदर’ बताया है और साथ ही पूछा भी है कि ‘अनुमान लगाओ कि यह क्या है!’ जिसके बाद से यह वाइरल हो रहा है लोग इस पर तरह तरह के कमेंट भी कर रह है | आप भी इस विडियो को देख कर जरुर बताये की आपको यह खुबसुरत लगा या फिर डरावना लगा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top