आईएएस सवाल : वह क्या है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होते है?

आज हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बने और इनके लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स जमकर मेहनत करते है। और इस परीक्षा को पास करने के लिए सभी युवा अपनी पूरी ताकत लगा देते है । वही संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और ये एग्जाम तीन स्टेज में कंडक्ट कराया जाता है। जिसमे से दो लिखित तीसरा स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) राउंड होता है।

आज हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बने और इनके लिए यूपीएससी कैंडिडेट्स जमकर मेहनत करते है। और इस परीक्षा को पास करने के लिए सभी युवा अपनी पूरी ताकत लगा देते है । वही संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और ये एग्जाम तीन स्टेज में कंडक्ट कराया जाता है। जिसमे से दो लिखित तीसरा स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) राउंड होता है।

ये इंटरव्यू आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर को परखने के लिए होता है जिसमे उम्मीद्वार से बेहद ही ट्रिकी और दिमाग घुमाने वाले सवाल पूछे जाते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं जो आपकी बौद्धिक क्षमता को टेस्ट करने के लिए पूछे जाते हैं तो आइये डालते है इनपर एक नज़र

सवाल: शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब: थायरॅायड ग्रंथि

सवाल: प्रधानमंत्री बनने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?
जवाब: प्रधानमंत्री पद के लिए योग्यताएं भी काफी हद तक लोकसभा सदस्य बनने जैसा ही होता है. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल होनी चाहिए
.
सवाल: व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है?
जवाब: साहित्य क्षेत्र.

सवाल: किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब: केरल. (केरल का प्राचीन बंदरगाह, मुसीरी लगभग सदियों पहले विश्व मसाला व्यापार का आधार बन गया था)

सवाल: वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब: लाल-हरा

सवाल: जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है?
जवाब: जनसंख्या की वृद्धि-दर.

सवाल: राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है?
जवाब: निर्वाचन आयोग द्वारा.

सवाल: विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
जबाव: पुलित्जर

सवाल: वह क्या है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होते है?
जवाब: शब्द मर्द में दो तथा औरत में 3 होते है-

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top